Sun, Apr 28, 2024
image
दिल्ली पुलिस की जारी रहेगी जांच /11 Mar 2023 08:31 PM/    179 views

सतीश कौशिक पोस्टमार्टम में नहीं लगा कुछ भी संदिग्ध

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। बॉलीवुड मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने शनिवार को फिर से उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां दिग्गज अभिनेता ने इस सप्ताह के शुरू में निधन से पहले होली पर पार्टी की थी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिवंगत अभिनेता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस फिर से फार्महाउस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज का जांच की। सूत्रों के मुताबिक 66 वर्षीय अभिनेता की मौत की जांच पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी। वहीं, पोस्टमार्टम के दौरान मौजूद डॉक्टरों को अभिनेता की मौत पर कुछ भी संदिग्ध नहीं लगा। दिल्ली पुलिस ने कहा, मृत अभिनेता के रक्त के नमूने और दिल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है और यह एक पखवाड़े के भीतर आ जाएगी। इससे पहले दिन में, दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम जिले की पुलिस की एक अपराध टीम ने उस फार्महाउस का दौरा किया, जहां अभिनेता रुके थे। सूत्रों के अनुसार, जांच टीम ने फार्महाउस से कुछ दवाएं बरामद की, जहां एक उद्योगपति द्वारा पार्टी आयोजित की गई थी। फार्महाउस से बरामद हुई दवाओं की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि एक उद्योगपति के फार्म हाउस पर आयोजित हुई पार्टी में आए मेहमानों की लिस्ट को खंगाला जा रहा है। इस पार्टी के आयोजन में एक उद्योगपति भी शामिल है जो एक मामले में फरार चल रहा है। उल्लेखनीय है कि होली पर देर रात अचानक सतीश कौशिक को सीने में दर्द शुरू होने के बाद उन्हें फार्महाउस से गुरुग्राम ले जाया जा रहा था तो रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया था। अभिनेता की मौत की सूचना मिलते ही विकास फरार हो गया और अगले ही दिन दुबई भाग गया। इसके बाद उसने बिल्डर को मामले को निपटाने की जिम्मेदारी सौंप दी। बिल्डर ने रात में एक विशेष आयुक्त को काल कर पूरी घटना के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद विशेष आयुक्त ने जिले के एक अधिकारी को मामले को संभालने की जिम्मेदारी सौंप दी। रात भर उस अधिकारी और बिल्डर की बात होती रही। मामले में फार्म हाउस और उसके मालिक का कहीं भी नाम न आए, इसके लिए दो करोड़ रुपये के लेन-देन की बात भी सामने आ रही है। नौ मार्च को इस मामले में पुलिस ने सतीश कौशिक का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को शव सौंप दिया था, ताकि भविष्य में किसी तरह के विवाद से बचा जा सके।

Leave a Comment