सोनिया शर्मा
हैदराबाद । हैदराबाद के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद से चेन्नई जा रही चारमीनार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में पांच लोग घायल हो गए। यह घटना सुबह करीब सवा नौ बजे घटी। ट्रेन आंशिक रूप से प्लेटफार्म की दीवार से टकरा गई, जिसकी वजह से यह घटना घटी। दक्षिण मध्य रेलवे के सीपीआरओ राकेश ने जानकारी दी कि पटरी से डिब्बे उतरने की वजह से में ट्रेन के दरवाजे के पास खड़े करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आईं। इन सभी घायलों का रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है।