सोनिया शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने रणजी ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। मुंबई की कप्तानी करते हुए रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए यह दोहरा शतक लगाया। मुंबई की ओर से इस मैच में दो अन्य खिलाड़ियों ने भी शतक लगाये। रहाणे ने 261 गेंद पर 204 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 26 चौके और 3 छक्के लगाए। रहाणे ने सरफराज खान के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 196 रनों की साझेदारी बनायी। इस दौरान सरफराज ने भी शतक लगाया। इस मैच में प्रदर्शन के बाद रहाणे ने टीम इंडिया में अपन वापसी की दावेदारी की है। रहाणे के अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 195 गेंद पर 162 रन पारी खेली। वहीं सरफराज खान 119 रन बनाकर बनाये। इसके अलावाआक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी 90 रनों की तेज पारी खेली। मुंबई ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय तक 5 विकेट के नुकसान पर 627 रनों का विशाल स्कोर बनाया ।