Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / एच3एन2 वायरस से गुजरात में पहली मौत

एच3एन2 वायरस से गुजरात में पहली मौत

गुजरात में कोरोना के मामलों में हो रही बढ़ोत्तरी

14 Mar 2023 10:17 AM 313 views

एच3एन2 वायरस से गुजरात में पहली मौत

सोनिया शर्मा
अहमदाबाद। देश में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच गुजरात के वडोदरा में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस से पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 58 वर्षीय महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी, उसे सांस लेने में दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उसकी मौत हो गई है।
बताया जा रहा है कि महिला हाइपरटेंशन की मरीज थी और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी। वडोदरा के सयाजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मरीज को दो दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था।
बता दें कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस से गुजरात में यह पहली और देश में तीसरी मौत है। इससे पहले सरकार ने बताया था कि एच3एन2 वायरस से दो लोगों की मौत हो गई थी। इनमें एक व्यक्ति की मौत हरियाणा और दूसरे की कर्नाटक में हुई थी। फिलहाल गुजरात के वडोदरा में एच3एन2 वायरस से हुई मरीज की मौत की जांच के लिए सैंपल अहमदाबाद भेज दिए गए हैं।
बताते चलें कि एच3एन2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बीच गुजरात में कोरोना केसों की रफ्तार में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। गुजरात में शनिवार को 51, रविवार को 48 और सोमवार को 45 पॉजिटिव केस सामने आए थे। बीते तीन दिनों में गुजरात में कोरोना के 144 मामले सामने आ चुके हैं।