Sat, Apr 27, 2024
image
व्रत से जुड़े कुछ नियम /07 Nov 2023 12:23 PM/    424 views

मंगलवार व्रत के दिन इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन किसी-न-किसी देवी-देवता को समर्पित माना है। ठीक इसी प्रकार मंगलवार का दिन हनुमान जी की आराधना के लिए समर्पित है। माना जाता है कि मंगलवार के दिन बजरंगबली जी की पूजा करने से वह जल्दी प्रसन्न होते हैं। ऐसे में यदि आप मंगलवार के दिन व्रत करते हैं तो यहां पढ़िए व्रत की पूजा विधि और जानिए मंगलवार के व्रत से जुड़े कुछ नियम।
मंगलवार के दिन सबसे पहले स्नानादि से निवृत्त हो जाएं। इसके बाद हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें। साथ ही इस दिन लाल या नारंगी रंग के वस्त्र धारण करें। इसके बाद घर के ईशान कोण में एक चौकी रखें, उस पर बजरंगी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। पूजा के दौरान हनुमान जी को सिंदूर में चमेली का तेल चढ़ाएं, साथ ही हनुमाना जी को लाल चोला भी चढ़ाएं। इसके साथ ही बजंरगबली जी को लाल रंग के फूल, नारियल, गुड़, चना, पान का बीड़ा आदि भी अर्पित करें।
भोग के रूप में आप उन्हें बूंदी, या बेसन के लड्डू भी अर्पित कर सकते हैं। ध्यान रहे कि हनुमान जी की पूजा के साथ राम-सीता जी का स्मरण भी जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसके बिना हनुमान जी की पूजा अधूरी मानी जाती है। साथ ही व्रत वाले दिन हनुमान चालीसा या सुन्दरकाण्ड का पाठ भी जरूर करना चाहिए। अंत में हनुमान जी की आरती करें। शाम के समय पुनः हनुमान जी का ध्यान करते हुए व्रत का पारण करें।
यदि आप मंगलवार के दिन हनुमान जी का व्रत करते हैं, तो ध्यान रखें कि इस व्रत में नमक का सेवन भूलकर भी न करें। ऐसा करने से आपका व्रत खंडित हो सकता है। इसके साथ ही 21 या 45 मंगलवार तक व्रत रखना शुभ माना जाता है। कुछ भक्त इसे आजीवन भी करते हैं। आखिरी मंगलवार व्रत के बाद आने वाले मंगलवार को विधिवत उद्यापन जरूर करें। किसी भी माह की शुक्ल पक्ष के पहले मंगलवार से ये व्रत शुरू करना शुभ माना गया है।

Leave a Comment