Sat, Apr 27, 2024
image
तानाशाह ने अमेरिका-साउथ कोरिया के युद्धाभ्यास को हमले की तैयारी बताया /22 Aug 2023 11:08 AM/    1966 views

किमजोंग की मौजूदगी में क्रूज मिसाइल का परीक्षण

प्योंगयांग । तानाशाह किम जोंग उन की मौजूदगी में नॉर्थ कोरिया ने क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया है। सोमवार को इसकी जानकारी नॉर्थ कोरिया के स्टेट मीडिया ने दी है। रिपोर्ट के मुताबिक नेवी शिप से क्रूज मिसाइल को टेस्ट फायर किया गया। माना जा रहा है कि ये मिसाइल न्यूक्लियर वॉरहेड को ले जाने में सक्षम है। नॉर्थ कोरिया के क्रूज मिसाइल परीक्षण की जानकारी उस समय आई है, जब अमेरिका और साउथ कोरिया अपना सालाना युद्धाभ्यास कर रहे हैं। इस युद्धाभ्यास को नॉर्थ कोरिया हमले की तैयारी के तौर पर देख रहा है। इसके अलावा किम ने एक पेट्रोल शिप पर सवार होकर नौसेना के हथियारों और लड़ाई की तैयारियों का जायजा भी लिया।
कैंप डेविड में मिले अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया
3 दिन पहले ही अमेरिका, जापान और साउथ कोरिया के नेताओं की कैंप डेविड समिट के दौरान मुलाकात हुई है। इस मुलाकात में तीनों देशों के बीच नॉर्थ कोरिया की ओर से लगातार बढ़ रहे मिसाइल और परमाणु खतरे को लेकर बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस पर आपसी सहयोग को लेकर सहमति बनी है। रिपोर्ट के मुताबिक ने मिसाइल ने अपने टारगेट को हिट किया। जो शिप की तैयारी और हमले की क्षमता को दिखाता है। एजेंसी की तरफ से जारी की गई फोटोज में किम को एक पेट्रोल शिप के ऊपर खड़े होकर मिसाइल टेस्ट को देखते हुए देखा जा सकता है।
नौसैनिकों को मानसिक रूप से मजबूत रहने को कहा
 किम ने कहा कि वह नेवी के लिए पॉवरफुल वॉरशिप बनाने के साथ ही शिपबोर्ड और अंडरवाटर वेपन सिस्टम को मॉडर्न बनाने के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाएंगे। किम ने नौसेनिकों को मानसिक और वैचारिक रूप से मजबूत रहने को कहा है। नॉर्थ कोरिया की तरफ से मिसाइल टेस्ट को लेकर जारी की गई रिपोर्ट पर साउथ कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने कहा कि मिसाइल टेस्ट की रिपोर्ट को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है और फैक्ट की कमी है। उन्होंने आगे कहा कि साउथ कोरिया की सेना, नॉर्थ कोरिया की तरफ से किसी भी प्रकार की उकसावे की कार्रवाई से निपटने के लिए तैयारी को बरकरार रखेगी।
नॉर्थ कोरिया की क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी पिछड़ी फिर भी खतरनाक
सियोल की ईवा यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लीइफ एरिक एसले के मुताबिक नार्थ कोरिया की क्रूज मिसाइल टेक्नोलॉजी में भले ही पीछे हो पर फिर भी ये एक खतरा साबित हो सकती है। हाल ही में किया गया परीक्षण, किम के शासन को किसी भी प्रकार का खतरा होने पर साउथ कोरिया पर अलग-अलग ओर से हमले के इरादों को दिखाता है। नार्थ कोरिया के बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण पर हृ ने प्रतिबंध लगा रखा है पर इसके क्रूज मिसाइल परीक्षण पर किसी तरह का बैन नहीं है। फिर भी इनसे खतरा बना हुआ है क्योंकि ये मिसाइल रडार से बचने के लिए कम ऊंचाई पर उड़ते है।

Leave a Comment