Sun, Apr 28, 2024
image
। 9 राज्यों में 48 लोगों के मरने की खबर है /29 Dec 2022 02:09 PM/    390 views

अमेरिका में बर्फीले तूफान से हजारों उड़ानें कैंसिल 48 लोगों की मौत

वाशिंगटन । कुछ दिनों से अमेरिका के कई राज्यों में आए बर्फीले तूफान ने जमकर तबाही मचाई है। तूफान से पूर्वाेत्तर क्षेत्र के कुछ हिस्सों में बर्फीले तूफान का असर जारी है और इससे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों की बिजली सप्लाई बाधित हुई है तो हजारों फ्लाइट भी कैंसिंल करनी पड़ी है। 9 राज्यों में 48 लोगों के मरने की खबर है।
 एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका की साउथवेस्ट एयरलाइंस ने 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 14500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी हैं। साथ ही फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के मुताबिक 28 दिसंबर की सुबह 2500 और उड़ानें रद्द कर दी गईं।  मेयर बायरन ब्राउन के कार्यालय ने कहा कि तूफान से सात और मौतों के कारण बफेलो शहर में मरने वालों की कुल संख्या 27 हो गई है जबकि कम से कम 7 लोगों की मौत उपनगरीय इलाके में हुई है। बफेलो न्यूयॉर्क का दूसरा सबसे बड़ा शहर है जहां करीब 2.75 लाख लोग रहते हैं। 
 

  • Hello World! https://e1dw6m.com?hs=7593da30a7d75ae6740c1ef836daa245&

    95516b

    07 Feb 2023 03:08 PM

Leave a Comment