Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / मिर्गी के दौरे के कारण मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी - शेफाली

मिर्गी के दौरे के कारण मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी - शेफाली

2000 के दशक में सेंसेशन बन चुकी थीं

16 Dec 2022 11:59 AM 389 views

मिर्गी के दौरे के कारण मैंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी - शेफाली

सोनिया शर्मा
मुंबई । साल 2002 में आई हिंदी एल्बम गीत कांटा लगा से मशहूर हुई अभिनेत्री शेफाली जरीवाला 2000 के दशक में सेंसेशन बन चुकी थीं। 24 नवंबर 1982 को गुजरात में जन्मी शेफाली ने रातों रात स्टारडम को महसूस कर लिया था लेकिन वह बहुत जल्द स्टारडम से अलग हो गई थीं। उनके दूर होने उनका हेल्थ इश्यू रहा है। बता दें कि शेफाली जरीवाला ने खुद इंडस्ट्री छोड़ने की बात की थी। उन्होंने कहा था कि मुझे 15 साल की उम्र में मिर्गी का दौरा पड़ा था। मुझे याद है कि उस समय मुझ पर अपनी पढ़ाई में अच्छा करने का काफी दबाव था। तनाव और चिंता की वजह से दौरे पड़ सकते हैं। यह म्युचल तौर पर जुड़े हुए हैं। आपको अवसाद के कारण दौरे पड़ सकते हैं और इसके से मुरी क्लास में मंच के पीछे सड़कों पर और कहीं न कहीं मेरे आत्म-सम्मान में कमी आई। अब मैं कह सकती हूं कि मिर्गी के दौरे के कारण मैं ज्यादा काम नहीं कर सकी। मुझे नहीं पता था कि मुझे अगला दौरा कब पड़ेगा। यह 15 साल तक चला। आज मैं इससे आजाद हूं। मुझे अपने आप पर गर्व है क्योंकि मैंने अपने अवसाद पैनिक अटैक और चिंता को स्वाभाविक रूप से और एक मजबूत सपोर्ट सिस्टम की मदद से मैनेज किया।