Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / मनीष वाधवा पाक आर्मी के जनरल की भूमिका में

मनीष वाधवा पाक आर्मी के जनरल की भूमिका में

गदर-2

02 Mar 2023 12:03 PM 528 views

मनीष वाधवा पाक आर्मी के जनरल की भूमिका में

बालीवुड के खलनायक मनीष वाधवा पाक आर्मी के जनरल की भूमिका में नजर आएंगे।  मनीष हाल ही में फिल्म पठान में पाकिस्तानी जनरल कादिर के रोल में नजर आए। अब वे मुख्य खलनायक के तौर पर सनी देओल से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे। मनीष वाधवा सनी देओल अभिनीत गदर-2 में भी पाकिस्तानी आर्मी जनरल की भूमिका में नजर आएंगे। गदर-2 के लिए पाकिस्तान को लखनऊ और अहमदनगर में क्रिएट किया गया। पाकिस्तान के लिहाज से लखनऊ में 50 दिनों की शूटिंग रही) वहीं अहमदनगर में 25 दिनों का शेड्यूल रहा है। यहाँ अभी शूटिंग जारी है।गदर-2 के बारे में मनीष वाधवा का कहना है कि इसकी कहानी बंटवारे के 24 साल बाद सेट है और मेरा किरदार भी। मेरे किरदार को लेकर कोई प्रोस्थेटिक का इस्तेमाल नहीं हुआ है, बस मूंछे हैं और दो से तीन अलग लुक हैं। मनीष वाधवा ने कहा, अमरीश पुरी जी ने जिस तरह से अशरफ अली को प्ले किया था, उसकी तुलना कतई नहीं हो सकती। यही वजह है, जो उनके किरदार को यहाँ किसी ने रिप्लेस नहीं किया है। मेरा किरदार तो पाकिस्तानी आर्मी जनरल का है।