Sun, Apr 28, 2024
image
गिलगित-बाल्टिस्तान में राजनीतिक संकट गहराया /08 Jul 2023 10:19 AM/    305 views

नई सरकार के गठन को लेकर गुटबाजी चरम पर

इस्लामाबाद। गिलगित-बाल्टिस्तान की एक अपीलीय कोर्ट ने गत चार जुलाई को मुख्यमंत्री खालिद खुर्शीद की लॉ डिग्री जाली करार दिया और उन्हें अयोग्य ठहरा दिया। इस घटना के बाद से यहां राजनीतिक संकट गहरा गया है। यहां गुलाम जम्मू-कश्मीर जैसी स्थिति पैदा हो गई है। नए मुख्यमंत्री का चुनाव 13 जुलाई को कराया जाएगा। इसे लेकर राजनीतिक गुटबाजी चरम पर है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफनेता खालिद खुर्शीद की डिग्री पर अदालत का फैसला आने से एक दिन पहले तीन जुलाई को नए मुख्यमंत्री का चुनाव कराया जाना था। पुलिस ने उस दिन कार्यवाही शुरू होने से पहले ही गिलगित शहर में असेंबली की घेराबंदी कर दी। कर्मचारियों, सदस्यों एवं पत्रकारों को परिसर से निकाल कर असेंबली को सील कर दिया गया। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई गिलगित-बाल्टिस्तान में तीन गुटों में बंट गई है। पिछली सरकार में वित्त मंत्री रह चुके जावेद मानवा ने पीटीआई के असंतुष्टों का श्हम खयाल समूहश् गठित किया है। इसके अलावा हाजी गुलबार खान और अयोग्य ठहराए गए खालिद के भी गुट हैं।
इस बात के प्रबल संकेत हैं कि गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (च्च्च्) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (च्डस्-छ) के साथ गठबंधन सरकार बनेगी। ठीक ऐसी ही स्थिति गुलाम कश्मीर में भी हुई थी। 11 अप्रैल को गुलाम कश्मीर के तत्कालीन प्रधानमंत्री और पीटीआई नेता तनवीर इलियास को हाई कोर्ट ने अवमानना मामले में सदन की सदस्यता और प्रधानमंत्री पद से अयोग्य करार दिया था। इसके बाद हार्स ट्रेडिंग और पाकिस्तान सरकार एवं सेना के दबाव में पीटीआई विभाजित हो गई थी। चौधरी अनवारुल हक की अगुआई में गठित पीटीआई फारवर्ड ब्लाक ने पीएमएल-एन और पीपीपी के सहयोग से गठबंधन सरकार बनाई थी।

Leave a Comment