Sun, Apr 28, 2024
image
फाइनल के लिए ऐसे निकाला जाएगा नतीजा /16 Nov 2023 11:49 AM/    363 views

दूसरे सेमीफाइनल का मजा किरकिरा कर सकती है बारिश

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच  विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अगर बारिश के कारण यह मैच धुला तो फिर जानें नियम के हिसाब से किस टीम को फाइनल में एंट्री मिलेगी। फाइनल में भारतीय टीम पहले ही पहुंच चुकी है। पतो हो कि साउथ अफ्रीका की टीम लीग स्टेज के अंत तक प्वाइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर रही थी, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान के साथ सेमीफाइनल में पहुंची। दरअसल, कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। इस मैच पर बारिश का साया बना हुआ है। कोलकाता में गुरुवार को 50 प्रतिशत बारिश की संभावनाएं है। तापमान 23 से 26 डिग्री के बीच में रह सकता है। ऐसे में अगर बारिश हुई तो घबराने की बात नहीं है सेमीफाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है। इसका मतलब अगर बारिश की वजह से मैच खेलने में प्रभावित होता है तो अगले दिन यानी 17 नवंबर को मैच वहीं से जारी किया जाएगा, जहां से रोका गया था, लेकिन अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश मैच के दौरान दस्तक देती है और मैच बारिश की वजह से धुल जाता है तो प्वाइंट्स टेबल पर टॉप की टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। इस स्थिति में साउथ अफ्रीका टीम को फायदा होगा।
ईडन गार्डन्स में ऐसा है दोनों टीमों का रिकॉर्ड
कोलकाता के इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका ने कुल 5 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 2 मैचों में उन्हें जीत और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से इस विश्व कप में साउथ अफ्रीका ने एक मैच भारत के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 243 रन से करारी शिकस्त मिली थी। साउथ अफ्रीका की टीम इस मैच में 87 रन पर सिमट गई थी। वहीं, ईडन गार्डन्स पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुल 3 मैच खेले है, जिसमें से 2 मैचों में कंगारू टीम के हाथों जीत लगी है और 1 मैच ें हार का सामना करना पड़ा। 

 

Leave a Comment