पुणे। विदर्भ के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के बचे हुए मैचों के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है। जितेश को विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के चोटिल होने के कारण टीम में जगह मिली है। पुणे और फिर राजकोट में होने वाले मैच में जितेश उनकी जगह टीम का हिस्सा होंगे। 29 साल के जितेश का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। फरवरी 2014 में उन्हें विदर्भ के लिए राजस्थान के खिलाफ पहला मैच खेलने का मौका मिला था। साल 2015 में उन्हें फर्स्ट क्लास डेब्यू किया। 2017 के बाद उन्हें फर्स्ट क्लास मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। लेकिन लिस्ट ए और टी20 में वह विदर्भ के प्रमुख बल्लेबाज हैं। 76 टी20 मैच में जितेश के नाम 148 की स्ट्राइक रेट से 1787 रन हैं। वहीं 43 लिस्ट ए पारियों में उन्होंने 1350 रन बनाए हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2015-16 सीजन में उन्होंने शानदार खेल दिखाया था। जितेश ने 9 मैचों में 143.51 की स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए थे। इसमें 1 शतक के साथ ही दो अर्धशतक भी थे। वह टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इस प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया। जितेश शर्मा 2016 और 2017 सीजन में मुंबई इंडियंस के साथ थे। इस दौरान हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। टीम ने 2018 की नीलामी से पहले जितेश को रिलीज कर दिया। इसके बाद नीलामी में किसी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई और जितेश नहीं बिके। वहीं 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने जितेश को 20 लाख रुपये में खरीदा। पहले दो मैच में बेंच पर बैठने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिला।