Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 10 रन से जीत मिली

टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 10 रन से जीत मिली

राशिद खान का नो-लुक सिक्स सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा वायरल

18 Mar 2024 12:07 PM 161 views

टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 10 रन से जीत मिली

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच रविवार को दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में अफगानिस्तान को 10 रन से जीत मिली। अफगान टीम की इस जीत में कप्तान राशिद खान रियल हीरो रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया। मैच के बाद सोशल मीडिया पर राशिद खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नो लुक सिक्स जड़ते हुए नजर आ रहे हैं। नो लुक सिक्स अब तक कई बैटर्स जड़ चुके हैं, लेकिन राशिद ने जिस तरह से ये छक्का लगाया उसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, अफगानिस्तान टीम की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान ने ऐसा सिक्स लगाया, जिसकी वीडियो अब तेजी से वायरल हो रही है। मैकार्थी ने मिडिल लेग पर लो फुलटॉस गेंद फेंकी, जिसे राशिद ने डीप बैकवर्ड स्क्ववॉयर लेग पर खेला और गेंद सीधा सचिन तेंदुलकर स्टैंड्स में जा गिरी। इस दौरान राशिद खान ने बिना गेंद देखें ये शॉट जड़ा और ये एक शानदार छक्का रहा। राशिद ने अपने सिक्स की वीडियो खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। राशिद का ये सिक्स देखकर फैंस को धोनी के नो-लुक सिक्स की याद आई, जो उन्होंने हाल ही में सीएसके के ट्रेनिंग सेक्शन में जड़ा था। अगर बात करें  मैच की तो शारजाह में खेले गए मैच में अफगानिस्घ्तान ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट नुकसान पर 142 रन पर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए राशिद खान ने बल्ले से 12 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।