Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डी. बी. चंद्रेगौड़ा नहीं रहे

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डी. बी. चंद्रेगौड़ा नहीं रहे

अपने आवास पर ली अंतिम सांस

07 Nov 2023 11:18 AM 171 views

विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष डी. बी. चंद्रेगौड़ा नहीं रहे

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष दारादाहल्ली बायरेगौड़ा चंद्रेगौड़ा का आज सुबह चिकमगलूर जिले के मुदिगेरे तालुक के दारादाहल्ली में उनके आवास पर निधन हो गया। यह खबर कर्नाटक डीआईपीआर ने दी। डी. बी. चंद्रेगौड़ा का जन्म 26 अगस्त 1936 को कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मुदिगेरे तालुक के दारादाहल्ली में डीए बायरे गौड़ा और पुट्टम्मा के घर हुआ था ।