Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / जयवर्धने और जहीर को मुंबई इंडियंस में मिली बड़ी जिम्मेदारियां

जयवर्धने और जहीर को मुंबई इंडियंस में मिली बड़ी जिम्मेदारियां

जहीर और जयवर्धने को अहम जिम्मेदारियां सौंपी

15 Sep 2022 01:51 AM 3235 views

 जयवर्धने और जहीर को मुंबई इंडियंस में मिली बड़ी जिम्मेदारियां

सुनील शर्मा
 नई दिल्ली । श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने और भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान अब मुंबई इंडियंस की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे। मुंबई के पास अब आईपीएल के अलावा दो अन्य टीमें एमआई केप टाउन और एमआई अमीरात भी हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस और जहीर को ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के पद पर नियुक्त किया है। रो के पास अब नई भूमिका में खिलाड़ियों के विकास की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा को भी परखने का अवसर रहेगा। जहीर अन्य दोनों टीमों के लिए भी यही भूमिका अदा करेंगे। वहीं जयवर्धने के पास रणनीति से लेकर हाई परफॉर्मेंस इको-सिस्टम बनाने तक की जिम्मेदारी रहेगी। इसके अलावा वह तीनों टीमों के मुख्य कोचों को दिशा निर्देश भी देंगे। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर वह टीम के साथ अपना अनुभव भी साझा करेंगे।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट को एक नया आयाम देने में जुटी हुई है। ऐसे में जहीर और जयवर्धने को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।