Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अय्यर के विकल्प के तौर पर उभरे हैं ये बल्लेबाज

अय्यर के विकल्प के तौर पर उभरे हैं ये बल्लेबाज

बल्लेबाजों की तालाश शुरू हो गयी

21 Mar 2023 11:15 AM 356 views

 अय्यर के विकल्प के तौर पर उभरे हैं ये बल्लेबाज

राहुल शर्मा
मुम्बई । बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से आगामी एकदिवसीय विश्व कप को देखते हुए भारतीय टीम की परेशान बढ़ गयी है। अय्यर मध्यक्रम में नंबर चार पर एक भरोसेमंद बल्लेबाज हैं और उनकी कमी को पूरी करना आसान नहीं है। ऐसे में उनकी जगह शामिल किये जाने वाले बल्लेबाजों की तालाश शुरू हो गयी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी भारतीय टीम का मध्यक्रम कमजोर नजर आया। नंबर चार पर अब तक सूर्यकुमार यादव भी असफल रहे हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इस स्थान पर उतरा जाये। सैमसन का वनडे रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। अब तक खेल 11 एकदिवसीय मुकाबलों में उन्होंने 330 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से ऊपर कर रहा है। सैमसन की टीम में आने से एक अतिरिक्त विकेटकीपर का विकल्प भी हो मिल जाएगा। साथ ही साथ मध्यक्रम भी मजबूत हो सकता है।
सैमसन के अलावा ऑलराउंडर दीपक हुडा भी नंबर 4 के लिए कए दावेदार के तौर पर उभरे हैं। वह पावर हिटिंग के कारण जाने जाते हैं। इसके अलावा वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं। ऐसे में हुडा के टीम में आते हैं तो भारत को एक और ऑलराउंडर बल्लेबाज मिल सकता है। इसके अलावा पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का दावा भी मजबूत है। वह आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करते आये करते हैं। उन्हें कई बार टीम में जगह मिली है पर अब तक अंतिम ग्यारह में शामिल नहीं किया गया है जिससे उन्हें अपने को साबित करने का अवसर नहीं मिला है।