Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?

आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?

इसे डिलीट करना चाहिए या रखना चाहिए, जानें

14 Dec 2023 08:47 PM 174 views

आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं?

राहुल शर्मा
नई दिल्ली । बहुत कम लोग ऐसा सोच पाते होंगे ये कैशे फाइल स्मार्ट फोन के लिए ज़रूरी भी हो सकती हैं। कैशे फाइल को डिलीट करना चाहिए या फिर रखना चाहिए, इसे जानने से पहले ये जान लेते हैं कि आखिरकार कैशे फाइल होती क्या हैं? कैशे डेटा फाइल, फोटो और दूसरी कई तरह के मल्टीमीडिया हो सकती हैं।
जब भी आप किसी वेबसाइट या ऐप पर पहली बार जाते हैं तो ये आपके डिवाइस पर डेटा के रूप में स्टोर हो जाती है। इस डेटा का इस्तेमाल तब होता है जब आप दूसरी बार उसी वेबसाइट या ऐप पर जाते हैं। अब सवाल ये होता है कि कैशे फाइल हमारे फोन के लिए क्यों ज़रूरी है। किसी वेबसाइट या ऐप पर जब हम दोबारा विजिट करते हैं तो ये कैशे फाइल हमारे काम आती है, और इससे कोई भी वेबसाइट तुरंत में खुल जाती है।कैशे फाइल से यूज़र का एक्सपीरिएंस बेहतर हो जाता है। 
आसान भाषा में कहा जाए तो जब भी हम फोन पर कोई वेबसाइट ओपेन करते हैं तो उसका डेटा लोड होता और फिर फोन में स्टोर होता है, जिसके बाद साइट फटाक से आपके सामने खुल जाती है। मान लिया जाए कि आप फेसबुक चलाते हैं और फिर उसकी सेटिंग में जाकर कैशे क्लियर कर देते हैं तो अगली बार जब आप फेसबुक खोलेंगे तो आपका डेटा लोड होने में टाइम लेगा और खासतौर पर थम्बनेल फोटो को दिखाई देने में समय लगेगा।हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि कुछ ऐप्स ऐसी होती हैं जिनके कैशे को क्लियर कर देना ही सही होता है, जैसे कि यूट्यूब। यूट्यूब फोन की काफी जगह घेर लेती है, और इसकी वजह है इसके प्रीव्यू और विज्ञापन। ये कैशे फाइल के रूप में डिवाइस में स्टोर हो जाते हैं।  अगर आप फोन के किसी ऐप के कैशे को क्लियर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा, जिसके बाद एप्स में जाकर आपको अपने हिसाब से जिस ऐप का चाहें उसका डेटा या फिर सिर्फ कैशे क्लियर कर सकते हैं। मालूम हो कि फोन की परफॉर्मेंस अच्छे से चलती रहे, इसलिए ज़रूरी है कि इससे जुड़ी छोटी-छोटी चीज़ों पर ध्यान दिया जाए। जब फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस की बात चल ही रही है तो ये ख्याल भी आता है कि फोन के कैशे को क्लियर करना कितना ज़रूरी होता है। 
2023