Sat, Aug 02, 2025

Home/ राज्य / नगर आयुक्त की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का कराया निस्तारण’

नगर आयुक्त की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का कराया निस्तारण’

नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ

01 Feb 2023 03:01 PM 327 views

नगर आयुक्त की उपस्थिति में विभागीय अधिकारियों ने समस्याओं का कराया निस्तारण’

पवन शर्मा
गाजियाबाद। गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में संभव जनसुनवाई का आयोजन हुआ जिसमें 10 संदर्भ प्राप्त हुए नगर आयुक्त डॉ नितिन गौड़ ने समस्त विभागीय अधिकारियों सहित उपस्थित होकर शहर की समस्याओं का निस्तारण कराया जिसमें कई जनप्रतिनिधियों ने भी अपने क्षेत्र की समस्याओं को नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखा । शास्त्री नगर, मॉडल टाउन, शालीमार गार्डन, नेहरू नगर, प्रताप विहार, ब्रिज विहार, क्षेत्र से आई हुई जनता ने अपना विषय नगर आयुक्त महोदय के समक्ष रखा जिस पर पत्र प्राप्त करते हुए उनकी शिकायतों के निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया अधिकांश शिकायतें अतिक्रमण संबंधित प्राप्त हुई जिन पर मौके पर जोनल प्रभारियों को भेजा गया और शिकायतों का समाधान कराया गया स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों में नालों की शिकायतें मुख्य रूप से प्राप्त हुई जिन पर विशेष कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जनता की समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त शिवपूजन यादव, मुख्य अभियंता निर्माण एनके चौधरी, डॉ अनुज उद्यान प्रभारी, संपत्ति अधीक्षक भोलानाथ गौतम, प्रकाश प्रभारी योगेंद्र यादव, व अन्य संबंधित टीम उपस्थित रही ।