Sat, Apr 26, 2025

Home/ स्वास्थ्य / किस करते वक्त 2 से 26 कैलोरी होती है हर मिनट खर्च

किस करते वक्त 2 से 26 कैलोरी होती है हर मिनट खर्च

30 मांसपेशियां लग जाती हैं काम पर, बढ़ती है इम्यूनिटी

10 Jul 2023 11:43 AM 517 views

किस करते वक्त 2 से 26 कैलोरी होती  है हर मिनट खर्च

नई दिल्ली । जब एक कपल एक-दूजे को किस करता है तो 2 से 26 कैलोरी हर मिनट खर्च होती है। एक किस को करने के लिए 30 तरह की मांसपेशियों का इस्तेमाल किया जाता है। औसतन 9 मिलीग्राम पानी, 0.7 मिलीग्राम प्रोटीन, 0.18 मिलीग्राम ऑर्गैनिक कम्पाउंड, 0.71 मिलीग्राम फैट्स और 0.45 मिलीग्राम सोडियम क्लोराइड का आदान प्रदान होता है। ताजा अध्यययन के अनुसार, जब पार्टनर को किस करते हैं तो कई केमिकल निकलते हैं, जिससे दिमाग को शांत रखने में हेल्प मिलती है। इतना ही नहीं ये तनाव भी खत्म करके मन तरोताज़ा रखता है। आपको सुनने में अजीब लगेगा लेकिन 8 करोड़ बैक्टीरिया किस के दौरान एक-दूसरे को शेयर करते हैं। आप जानकर आश्चर्य करेंगे लेकिन किस के दौरान लोग एक-दूसरे के मुंह के कीटाणुओं के संपर्क में आते हैं, जिससे उनकी इम्युनिटी बढ़ती है।
 किस करने का अनुभव वैसा ही होता है, जैसा बोतल से दूध पीते हुए बच्चे को होता है। इंसानों के होंठ बाकी जानवरों से अलग बाहर निकले होते हैं, उनमें संवेदनशील नसों की भरमार होती है। इतना ही किस के वक्त आंखों की पुतलियां बढ़ जाती हैं।किस करने से ब्लड प्रेशर भी कम होता है क्योंकि खुशी का एहसास होता है। शरीर में कुल 12 क्रेनियल नर्व्स होती हैं, जिनमें से 5 नसें किस करते वक्त एक्टिव हो जाती हैं और 112 पॉश्चुरल मसल्स इंवॉल्व होती हैं। वहीं धड़कनें तेज़ होने की वजह से मस्तिष्क तक ज्यादा ऑक्सीज़न सप्लाई होती है। किस करने के दौरान हमारा शरीर के हॉर्माेन्स और न्यूरोट्रांसमीटर्स किसी वॉशिंग मशीन की तरह घूमने लगते हैं। इससे मेटाबॉलिज़्म को भी बढ़ावा मिलता है और इससे मुंह, दांत और मसूढ़े सेहतमंद बने रहते हैं। इससे दांत मजबूत बनते हैं।