बीजिंग। चीन के दक्षिणी जियांग्शी प्रांत में बुधवार को कुछ दुकानों में भीषण आग लगने की वजह से 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, सरकार ने यह नहीं बताया कि कितने लोग घायल हो गए। इससे पहले शनिवार को चीन के दो अलग-अलग स्थानों पर आग लगने से 21 लोगों की मौत हुई थी। पहली घटना हेनान प्रांत के यानशानपु गांव की तो दूसरी घटना जियांग्शी प्रांत में घटित हुई।