Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / चुनाव आयोग ने सचिन को बनाया ‘नेशनल आइकॉन’

चुनाव आयोग ने सचिन को बनाया ‘नेशनल आइकॉन’

मतदाताओं को जागरुक करेंगे

23 Aug 2023 10:18 AM 467 views

चुनाव आयोग ने सचिन को बनाया ‘नेशनल आइकॉन’

सुनील शर्मा
मुम्बई । चुनाव आयोग ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को मतदाताओं को जागरुक और शिक्षित करने के लिए ‘नेशनल आइकॉन’ (राष्ट्रीय प्रतीक) बनाया है। ऐसे में अब सचिन देशभर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैदान पर उतरेंगे। चुनाव आयोग ने मंगलवार को जारी अपने एक बयान में कहा कि तेंदुलकर चुनाव आयोग के मतदाता जागरूकता और शिक्षा के लिए राष्ट्रीय आइकन के रूप में एक नई पारी शुरू करेंगे। चुनाव आयोग ने सचिन को इसलिए प्रतीक बनाया है जिससे कि आगामी चुनावों और खासकर 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ायी जा सके। उनका काम मतदाताओं को को जागरूक करना रहेगा। इस साझेदारी से चुनाव आयोग का लक्ष्य नागरिकों, विशेषकर युवाओं और शहरी आबादी और चुनावी प्रक्रिया के बीच अंतर को कम करना भी है। इससे शहरी और युवाओं की मतदान के प्रति उदासीनता की चुनौतियों को भी दूरे करने का प्रयास किया जाएगा। आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एम.एस.धोनी, और बॉक्सिंग चौंपियन मैरी कॉम को मतदाताओं को जागरुक करने की जिम्मेदारी दी थी।