Mon, Mar 24, 2025

Home/ खेल / 26वें मैच में शतक जमाकर तहलका मचाया

26वें मैच में शतक जमाकर तहलका मचाया

शर्मसार हुई इस्लामाबाद यूनाइटेड

10 Mar 2023 11:54 AM 1117 views

26वें मैच में शतक जमाकर तहलका मचाया

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । फखर जमान ने पाकिस्तान सुपर लीग के 26वें मैच में शतक जमाकर तहलका मचा दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 57 गेंदों में 8 चौके और इतने ही छक्के की मदद से 115 रन बनाए। फखर जमान ने पाकिस्तान सुपर लीग में अपना दूसरा शतक जमाया। फखर जमान ने लाहौर कलंदर्स की तरफ से खेलते हुए इस्लामाद यूनाइटेड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। जमान ओपनिंग करने आए और 18वें ओवर में टीम को विशाल स्कोर पर पहुंचाकर डगआउट लौटे। बाएं हाथ के बल्लेबाज की शानदार पारी की बदौलत लाहौर कलंदर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 226 रन बनाए। लाहौर कलंदर्स का पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में यह दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी रहा। इससे पहले 26 फरवरी को उसने पेशावर जल्मी के खिलाफ 3 विकेट पर 241 रन बनाए थे। लाहौर कलंदर्स के लिए जहां यह मैच उपलब्धियों से भरा रहा, वहीं इस्लामाबाद यूनाइटेड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
लाहौर कलंदर्स द्वारा मिले 227 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इस्घ्लामाबाद यूनाइटेड की टीम 15.1 ओवर में केवल 107 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह लाहौर ने 119 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। इस्लामाद यूनाइटेड के पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास की सबसे बड़ी शिकस्त सही और यही शर्मनाक रिकॉर्ड उसके नाम दर्ज हो गया है। पीएसएल इतिहास में रन के अंतर से सबसे बड़ी हार झेलने वाली टीम बनी इस्लामाबाद यूनाइटेड।