Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / कैटरीना ने अलग अंदाज में दी सलमान को जन्मदिन की बधाई

कैटरीना ने अलग अंदाज में दी सलमान को जन्मदिन की बधाई

सलमान खान हैशटैग ओजी

30 Dec 2022 02:11 PM 343 views

कैटरीना ने अलग अंदाज में दी सलमान को जन्मदिन की बधाई

पवन शर्मा
अभिनेता सलमान खान के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं की बारिश हो रही है। लगभग पूरे बी-टाउन ने उनके आधी रात के जन्मदिन की पार्टी में भाग लिया। यह पार्टी पनवेल फार्महाउस में रखी गई थी। कैटरीना कैफ जो पहले सलमान को डेट कर चुकी हैं ने भी अपने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन में सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजीं। सलमान को ओजी (मूल गैंगस्टर) कहते हुए कटरीना ने बाइक पर बैठे सलमान की एक मोनोक्रोमैटिक तस्वीर साझा की। अभिनेत्री ने सलमान खान को बधाई देते हुए लिखा टाइगर टाइगर टाइगर को जन्मदिन की बधाई। सलमान खान हैशटैग ओजी। कैटरीना और सलमान ने 2000 के दशक में डेट किया और साथ में कई फिल्में कीं। दोनों 2009 के आसपास तक साथ रहे जिसके बाद कैटरीना ने रणबीर कपूर को डेट किया। वहीं वर्तमान की बात करें तो कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल से शादी कर चुकी हैं।