Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / बिग बास से अंकित को बाहर करने पर भड़के प्रशंसक

बिग बास से अंकित को बाहर करने पर भड़के प्रशंसक

लोग किसी भी हाल में अंकित गुप्ता को शो में वापस देखना चाहते हैं

26 Dec 2022 02:12 PM 619 views

बिग बास से अंकित को बाहर करने पर भड़के प्रशंसक

सुनील शर्मा
बिग बॉस 16 से अंकित गुप्ता के बाहर होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया है। प्रशंसक नाराज हैं और किसी भी हाल में अंकित को वापस चाहते हैं। अंकित के जाने पर प्रियंका चाहर चौधरी को लोगों ने रोते हुए देखा। दूसरी तरफ अंकित के जाने पर अर्चना गौतम काफी खुश नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा बिग बॉस के घर में बनी मंडली और इसके मेकर्स के खिलाफ फूट पड़ा है। लोग किसी भी हाल में अंकित गुप्ता को शो में वापस देखना चाहते हैं। लोगों का कहना है कि शो में अंकित का कॉन्ट्रिब्यूशन सबसे कम बताकर उन्हें बाहर कर दिया पर अब तक निमृत टीना स्टैन और साजिद का क्या योगदान रहा है? तो किसी का कहना है कि प्रियंका चाहर चौधरी शो में सबसे मजबूत नजर आ रही हैं उन्हें गिराने के लिए ये बीबी मेकर्स ने ये खेल खेला है। एक यूजर्स ने ये भी आरोप लगाया कि घरवालों ने बिग बॉस के नियमों का उल्लंघन करके अंकित को नॉमिनेट करने का प्लान बनाया और बिग बॉस ने कुछ नहीं किया। तो कुछ को प्रियंका चाहर चौधरी की हालत देखकर रोना आ रहा है।