Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / शमी पर उमड़ा हसीन जहां का प्रेम

शमी पर उमड़ा हसीन जहां का प्रेम

फैंस को हजम नहीं हो रही तारीफ

10 Nov 2023 11:16 AM 283 views

शमी पर उमड़ा हसीन जहां का प्रेम

पवन शर्मा
नई दिल्ली । टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अलग रह रहीं उनकी पत्नी का प्रेम उमड़ा है। वह शमी की तारीफ भी कर रही हैं, लेकिन शमी के फैंस को उनके इस प्रेम पर विश्वास नहीं हो रहा है। या यूं कहें कि यह प्रेम किसी को हजम नहीं हो रहा है। बता दें कि शमी इस वलर््डकप में अब तक दो बार की पारी में पांच विकेट हासिल कर चुके हैं। दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गज और फैंस ने खुले दिल से शमी को सराहा है लेकिन शमी से अलग रह रहीं पत्नी हसीन जहां की ओर से इस भारतीय तेज गेंदबाज की तारीफ हर किसी को हैरान कर रही है। हाल ही में हसीन जहां द्वारा की गई तारीफ पर लोगों को इसलिए हैरानी हो रही है क्योंकि वे शमी पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, मारपीट करने और दूसरी महिलाओं से संबंध रखने जैसे कई संगीन आरोप लगा चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी शमी के खिलाफ वे आपत्तिजनक पोस्ट करती रहती हैं। वलर््डकप के दौरान ही उन्होंने शमी को टारगेट करते हुए इंस्टग्राम पर भैंस के साथ एक फोटो पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, मैं और अमरोहा का भैंसा। तभी तो मैं इसका दूध ले रही हूं। कुछ दिन बाद इसका मीट खाऊंगी।’ 
गौरतलब है कि शमी का जन्म यूपी के अमरोहा शहर में हुआ था। उनकी इस पोस्ट पर शमी के फैंस ने हसीन जहां को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। आलोचना भरे इस पोस्ट के बाद हसीन जहां की ओर से शमी की तारीफ किसी को हजम हो रही। हसीन ने इंटरव्यू में कहा, ‘कुछ भी हो, अच्छा परफॉर्म कर रहा है। अच्छा खेलेगा, टीम में बना रहेगा, अच्छा कमाएगा तो हमारा भविष्य सिक्योर रहेगा।’ हसीन ने आगे कहा, ‘मैं अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दूंगी लेकिन उसे ‘(शमी को) नहीं। मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच अब तक कानूनी तौर पर तलाक नहीं हुआ है, लेकिन फिलहाल दोनों अलग-अलग रह रहे हैं।