Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / बोर्डिंग स्कूल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान हुआ था यौन शोषण

बोर्डिंग स्कूल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान हुआ था यौन शोषण

सोसलाइट पेरिस हिल्टन बोली-

14 Oct 2022 12:28 PM 558 views

बोर्डिंग स्कूल में चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान हुआ था यौन शोषण

लॉस एंजिलिस। बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी किशोराअवस्था में यौन शोषण के शिकार हुए है। अब सोसलाइट पेरिस हिल्टन ने अपने साथ हुए यौन शोषण को लेकर खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे बोर्डिंग स्कूल में उनका मेडिकल परीक्षणों के दौरान उनके साथ यह घटना हुई थी। और उनको समझ में नहीं आया उस वक्त कि यह सब उनके साथ क्या हो रहा है। उन्होंने अब इस बात का खुलासा किया है। 41 वर्षीय हिल्टन ने पहली बार 2020 में अपनी किशोरावस्था के दौरान हुई घटना के बारे में यूटा के प्रोवो कैन्यन स्कूल में बात की थी। उन्होंने अब आरोप लगाया है कि स्कूल नियमित रूप से गर्भाशय परीक्षण करता था। एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होने कहा है कि छात्राओं को समझ नहीं आया कि उनके साथ क्या हो रहा है।
इस घटना को याद करते हुए पेरिस हिल्टन ने आगे कहा, बहुत देर रात, लगभग सुबह के तीन या चार बजे के आसपास, वे हम सब लड़कियों को एक कमरे में ले गए और हमारी मेडिकल जांच कराई। इस वक्त उनके साथ एक डॉक्टर भी नहीं, बल्कि कुछ स्टाफ थे, जो अपनी ऊंगलियां हमारे अंदर डाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने एक एक कर लड़कियों को रुम में बुलाया और एक मेज पर लेटने को कहा। जिसके बाद उन्होंने हमारे साथ कुछ गंदी हरकतें करनी शुरु की। जब मेरे साथ हुआ तो मुझे समझ में नही आया कि क्या हो रहा है परंतु हां इतना समझ आ गया था कि यह कोई डॉक्टर नही है। फरवरी 2021 में उद्यमी कार्टर रेम के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली दिस इज पेरिस स्टार ने कहा कि, कथित दुर्व्यवहार की यादें हर समय वापस आती रहती हैं और अब महसूस होता कि वह सब कितना गंदा था।