Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / एल्गर के शतक से दक्षिण अफ्रीका को मिली बढ़त

एल्गर के शतक से दक्षिण अफ्रीका को मिली बढ़त

डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों पर 56 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया

28 Dec 2023 01:10 PM 161 views

एल्गर के शतक से दक्षिण अफ्रीका को मिली बढ़त

सेंचुरियमन ।  डीन एल्गर के शानदार शतक से मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने यहां खेले जा रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय टीम के 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका को एल्गर के शतक से 11 रनों की बढ़त मिल गयी। इससे पहले भारतीय टीम ने केएल राहुल के शतक से पहली पारी में 245 रन बनाये थे। राहुल ने 137 गेंदों पर 101 रन की पारी खेली थी।  इसके जवाब में उतरी मेजबान टीम की ओर से एल्गर ने शतक लगाकर अपनी टीम को पांच विकेट पर 256 तक पहुंचाया। इस प्रकार उसे 11 रनों की बढ़त मिल गयी है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय तक एल्गर 140 और मार्काे यान्सन 3 रन बनाकर खेल रहे थे। 
भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाजजसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए। मेजबान टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। ऐडन मार्कराम 5 जबकि टोनी 28 रन पेवेलियन लौट गये। कीगन पीटरसन भी 2 रनों पर आउट हो गये। इसके बाद डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों पर 56 रन बनाकर पारी को संभालने का प्रयास किया। काइल 7 रन पर 4 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। अफ्रीका की ओर से ऐडन मार्कराम 5 तो टोनी 28 रन बनाकर आऊट हो गए। कीगन पीटरसन 2 ही रन बना पाए। अफ्रीका के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड बेडिंघम ने 87 गेंदों पर 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 56 रन बनाए। काइल 7 रन पर 4 रन बनाकर प्रसिद्ध का शिकार हुए। इससे पूर्व मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी टिक नहीं पायी। केवल एक छोर पर केएल राहुल डटे रहे। राहुल ने शानदार शतक लगाकर पारी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।