Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / फिल्म ‘भगवंत केसरी’ ओटीटी पर मचा रही धमाल

फिल्म ‘भगवंत केसरी’ ओटीटी पर मचा रही धमाल

‘भगवंत केसरी’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

28 Nov 2023 01:14 PM 180 views

फिल्म  ‘भगवंत केसरी’ ओटीटी पर मचा रही धमाल

फिल्म ‘भगवंत केसरी’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला और इसने जमकर कारोबार भी किया। नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर और अनिल रविपुडी के डायरेक्शन में ‘भगवंत केसरी’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। थिएट्रिकल रिलीज के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर धमाल मचा रही है। ‘भगवंत केसरी’ ओटीटी के किस प्लेटफॉर्म पर हुई है रिलीज? साल 2023 की सुपर-डुपर हिट फिल्म ‘भगवंत केसरी’ की ओटीटी रिलीज का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। ‘भगवंत केसरी’ 24 नवंबर यानी आज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। ऐसे में जो लोग इस शानदार फिल्म को थिएटर में देखने से चूक गए थे वे अब घर बैठे इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एंजॉय कर सकते हैं. हालांकि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने अभी इस फिल्म को तेलुगु वर्जन में ही रिलीज किया है। अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एक्शन-ड्रामा फिल्म भगवंत केसरी एक पूर्व अपराधी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी भतीजी के लिए केयरटेकर की भूमिका निभाता है, और उसे आर्म्ड फोर्स में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित करता है।‘