Sun, Apr 28, 2024
image
जमेजरू ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी चौकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा /17 Jan 2024 04:43 PM/    23 views

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी चौकड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच का पहला दिन कंगारू टीम के तेज गेंदबाजों के नाम रहा। पहले दिन वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में फ्लॉप रही, जो बैटिंग करते हुए 188 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से सिर्फ किर्क मैकेंजी के बल्ले से 50 रन निकले। कंगारू टीम की तरफ से पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने 4-4 विकेट लेकर वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों की जमकर खबर ली। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों चौकड़ी ने बड़ा कारनाना कर दिखाया, जो टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 147 साल में आज से पहले कभी नहीं हुआ।
दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाजों ने एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाजों की जमकर क्लास ली। कंगारू गेंदबाजों के आगे कैरेबियाई टीम के बैटर्स क्रीज पर नहीं टिक पाए। कंगारू टीम की तरफ से कप्तान पैट कमिंस ने टी चंद्रपाल को महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई।
इसके बाद कंगारू कप्तान  क्रेग ब्रेथवेट को 13 रन के स्कोर पर आउट कर टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। वेस्टइंडीज की तरफ से सिर्फ किर्क ने अर्धशतकीय पारी खेली। वह 50 रन की पारी खेलकर जोश हेजलवुड का शिकार बने।
पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 188 रन पर सिमट गई। कंगारू टीम की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को 4-4 विकेट मिले, जबकि स्टार्क और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली। कंगारू टीम की चौकड़ी (जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन) ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 147 साल बाद एक बड़ा कारनामा किया। बता दें कि किसी टेस्ट मैच में पहली बार हुआ है, जब ऑस्ट्रेलिया के ऐसे 4 गेंदबाज एक साथ मैच खेलने उतरे, जिनके नाम टेस्ट में 250 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं।

Leave a Comment