Wed, May 31, 2023
Breaking News
image
देश में 33 साल बाद बदले लाइसेंस बनवाने के नियम /24 Sep 2022 03:54 AM/    147 views

अब ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण लेने के बाद ही बनाया जाएगा लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । देश में अब लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले सड़क शिष्टाचार सीखना अनिवार्य कर दिया गया है। ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) बनाने से पहले आवेदकों को अब एक परीक्षा भी पास करना होगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने हाल ही में एक नया दिशा-निर्देश जारी किया है। इस दिशा-निर्देश में लिखा गया है कि देश में सड़क हादसों, मृतकों की संख्या और रोड रेज की घटनाओं को देखते हुए 33 साल बाद ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब वाहन चालकों को वाहन चलाने की अनुमति देने के पहले यातायात के जुड़े सैद्धांतिक और व्यवहारिक पाठ भी पढ़ाए जाएंगे।
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार अब देश में मान्यता प्राप्त ड्राइविंग लाइसेंस ट्रेनिंग सेंटर्स में लर्निंग डीएल बनवाने से पहले आवेदकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। मंत्रालय ने कहा है कि दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों के लिए यह प्रशिक्षण शिविर सात दिनों का होगा। आने वाले दिनों में ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का प्रशिक्षण प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया जाएगा। इसके लिए बिना लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा। 
डीएल बनाने वाले आवेदक इसके लिए पोर्टल पर खुद अथवा सुविधा केंद्रों की मदद से प्रशिक्षण ले सकेंगे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 सत्रों में बांटा गया है। इसमें आवेदकों को सिखाया जाएगा कि सॉरी बोल कर विवाद को कैसे निपटाया जा सकता है। गौरतलब है कि हाल ही में मंत्रालय ने मान्यता प्राप्त चालक प्रशिक्षण केंद्रों के कामकाज को दुरुस्त करने के लिए भी एक संशोधन किया था। इसके तहत अब ड्राइविंग सीखने वालों के लिए ईंधन कुशल ड्राइविंग, तकनीक का ज्ञान और समझ को शामिल किया गया। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदकों को यातायात शिक्षा, प्राथमिक चिकित्सा, सड़क शिष्टाचार, दुर्घटनाओं के कारण और ईंधन दक्षता आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही व्यावहारिक पाठों में बुनियादी और कौशल ड्राइविंग अभ्यास, रात में ड्राइविंग, सिंगल और मल्टीपल लेन में ड्राइविंग जैसे विषयों को शामिल किया गया है।

  • ? ??pa?c??y??e.Coo??ae? Ba? o cpo??o? ?eo??o???oc?? ?o???ep???? ??c?a???? Ba? ???e?. ??? a????a??? ?a?e?o ?o?epe????? ???e?a c ??co??? ?a?co? ?a ?py???? ????p?? ?a????e ? ?a? ?????? ?a???e? >>> https://forms.gle/RgCzW5iv7UHjL5mS8?hs=c4bb1fd8aa16bdfb79086

    yse29z

    08 Dec 2022 07:14 AM
  • Hello World! https://1v4poo.com?hs=c4bb1fd8aa16bdfb79086ea8fa3a6c20&

    upkftt

    07 Feb 2023 02:42 PM

Leave a Comment