नई दिल्ली । भारतीय बल्लेबाज और कर्नाटक के कप्तान मयंक अग्रवाल खतरे से बाहर हैं और बुधवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। याद हो कि मंगलवार को दिल्ली की फ्लाइट में मयंक अग्रवाल की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अगरतला के आईएलएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मयंक ने गलती से जहरीला पेय पदार्थ पानी समझकर पी लिया, जिसके बाद उन्हें गले में जलन हुई और होठ पर सूजन आ गई। कर्नाटक के टीम मैनेजर रमेश ने कहा कि मयंक अग्रवाल बुधवार की दोपहर बेंगलुरु पहुंच जाएंगे और क्रिकेटर अलसर व सूजन के कारण अगले 48 घंटे तक कुछ बोल नहीं पाएंगे।
मयंक अग्रवाल को अगरतला में दिल्ली की फ्लाइट में असहजता महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में शाम में बयान जारी करके कहा कि मयंक की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है। मयंक अग्रवाल ने अगरतला में अपने मैनेजर के जरिये पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बेईमानी का आरोप लगाया। मयंक जिस सीट पर बैठे थे, वहां एक पाउच के पेय पदार्थ को पानी समझकर पी लिया था। मयंक अग्रवाल को रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के अगले मुकाबले के लिए सूरत जाना था, जब उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया।
रमेश ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, हम उड़ान भरने वाले थे और मयंक को प्यास लगी थी। तो उन्होंने सीट के सामने रखे पानी को पी लिया। कुछ मिनटों बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनके गले में खुजली हो रही है और उन्होंने उलटी करने की इच्छा जताई। वो तुरंत वॉशरूम की तरफ भागे और एयरहोस्टेस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने आगे कहा, एयर होस्टेस ने तुरंत आपातकाल घंटी बजाई और चेक किया कि फ्लाइट में कोई डॉक्टर उपलब्ध है या नहीं। दुर्भाग्यवश कोई डॉक्टर नहीं था तो एयर होस्टेस ने पाइलट को सूचना दी। फिर एयरपोर्ट ऑथोरिटी को संदेश भेजा गया। डॉक्टर्स मयंक को देखने आए और कहा, हम यहां उन्हें फसर््ट एड नहीं दे सकते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करना होगा। एक एंबुलेंस आई और मयंक को अस्पताल ले जाया गया।
इस बीच रमेश ने पुष्टि कर दी है कि मयंक अग्रवाल कर्नाटक के अगले रणजी ट्रॉफी मुकाबले में नहीं खेलेंगे, जो कि सूरत में 2 फरवरी से रेलवे के खिलाफ शुरू होगा। कर्नाटक के कप्तान 9 फरवरी से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए उपलब्घ्ध रहेंगे। कर्नाटक का 9 फरवरी से चेन्नई में तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबला होना है।