Sat, Jul 05, 2025

Home/ खेल / कौन हैं क्वेना मफाका सबसे युवा आईपीएल खिलाड़ी

कौन हैं क्वेना मफाका सबसे युवा आईपीएल खिलाड़ी

आईपीएल 2024 मे विशेष आर्कषण होगा

14 Dec 2023 08:33 PM 732 views

कौन हैं क्वेना मफाका सबसे युवा आईपीएल खिलाड़ी

नई दिल्ली । आईपीएल 2024 ऑक्शन के लिए दुबई का सजकर तैयार है। इस बार 333 खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इसमें 214 भारतीय हैं जबकि 119 ओवरसीज खिलाड़ी शामिल हैं।  आईपीएल के 17वें एडिशन के लिए 77 खिलाड़ियों के ही स्लॉट खाली हैं। इसका मतलब साफ है कि इतने ही खिलाड़ी बिक पाएंगे। इसमें से 256 खिलाड़ी बाहर हो जाएंगे। साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्वेना मफाका आईपीएल 2024 ऑक्शन में सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में उतर रहे हैं। मफाका की उम्र 17 साल है। साथ ही अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नबी नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में उतरने वाले हैं, जिनकी उम्र 39 साल है। 8 अप्रैल 2006 को जोहानिसबर्ग में पैदा हुए मफाका बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। जो इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू के इंतजार में हैं। मफाका साउथ अफ्रीका अंडर 19, साउथ अफ्रीका ए और साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम पार्ल रॉयल्स की ओर से क्रिकेट खेल चुके हैं। क्वेना मफाका ने साउथ अफ्रीका की ओर से 2 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए हैं। वहीं लिस्ट ए के दो मैचों में उनके नाम 3 विकेट दर्ज हैं। 5 टी20 मैचों में मफाका के नाम 6 विकेट दर्ज हैं। अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान नबी इस बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी के तौर पर उतरने वाले हैं। 1 जनवरी 1985 को जन्मे नबी की उम्र 38 साल से ज्यादा है। नबी आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी की ओर से खेल चुके हैं। नबी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं जो दांए हाथ के बैटर होने के साथ साथ ऑफ ब्रेक गेंदबाजी भी करते हैं।