Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / ब्रिटेन में अपने पुराने अंडरबियर बेंचकर लाखों कमा रही महिलाएं

ब्रिटेन में अपने पुराने अंडरबियर बेंचकर लाखों कमा रही महिलाएं

लोग आज पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे है

28 Jul 2023 11:42 AM 491 views

ब्रिटेन में अपने पुराने अंडरबियर बेंचकर लाखों कमा रही महिलाएं

लंदन । आज से 20 साल पहले हम जिन चीजों के बारे में सोच भी नहीं सकते थे, वहां अब इतनी आम हो गई हैं, कि उन पर आश्चर्य भी नहीं होता है। इसी कड़ी में लोग आज पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। जहां पहले महिलाएं मॉडलिंग के द्वारा पैसे कमाती थीं, वहीं अब घर पर बैठे-बैठे मॉडलिंग कर रही हैं। वे घर के कमरे से ही अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बेचकर लाखों-करोड़ों कमा लेती हैं।  हालांकि इनसे भी अलग कुछ महिलाएं इस्तेमाल किए हुए अंडरगार्मेंट बेचकर लाखों रुपये हासिल करती हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में महंगाई बढ़ने के साथ ही लोग पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके भी ढूंढ रहे हैं। एक सेक्स थैरेपिस्ट मैलिसा कुक ने बताया कि इन दिनों इस्तेमाल किए हुए अंडरवियर बेचने का चलन खूब है और इससे आसानी से महिलाएं पैसे कमा रही हैं। ब्रिटेन में पुराने अंडरबियर बेचकर उन्हें 4 से साढ़े 4 लाख तक की कमाई हो जाती है। उनका कहना है कि इस साइड बिजनेस से 30 हजार से 4 लाख रुपये तक हर महीने कमाए जा रहे हैं। इसमें इस्तेमाल किए हुए निकर, मोजे और अंडरगार्मेंट शामिल होते हैं। 
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है, जब ये अतरंगी तरीके सुनने में आए हों। कंटेंट सेल करने वाली साइट्स पर इसतरह के बहुत से ग्राहक होते हैं, जो इस तरह कि अतरंगी डिमांड रखते हैं। महिलाएं अपने कटे हुए नाखून, बाल और कपड़ों को लाखों में बेच देती हैं और उन्हें खरीदने वालों की कमी नहीं रहती है। पहले जहां ऐसी चीज़ें दुनिया के सामने नहीं आती थीं, वहीं इंटरनेट के आने के बाद एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब चीज़ें देखने और सुनने को मिल जाती हैं।