चैन्नई । सामंधा रुथ प्रभु से अलग होने के बाद साउथ के सुपर स्टार नागा चैतन्य ने शोभिता धूलीपाला को डेट करना शुरू कर दिया। उन्हें एक बार विदेश में साथ देखा गया था। एक कैफे से फोटो वायरल हुई थी। अब दोनों महाराष्ट्र के वाइल्डलाइफ रिजर्ट में छुट्टियां मनाने पहुंचे है। दो दिन पहले एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी, जिसमें वह सफारी करती हुई दिख रही थी। जिसके बाद तस्वीर पर कमेंट करते हुए लोगों ने पूछा कि क्या आप नागा चैतन्य के साथ हैं? इसके बाद नागा चैतन्य ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह भी सनसेट के साथ नजर आ रहे थे। बैकग्राउंड देखकर लोगों ने यही कयास लगाया कि फोटो उसी लोकेशन की है, जहां से शोभिता ने अपलोड की थी। इतना ही नही, शोभिता ने फौरन इस पोस्ट को लाइक भी किया, जिससे फैन्स का शक इनके रिश्ते को लेकर और भी गहरा हो गया। लोगों ने इनके भी पोस्ट पर पूछा कि साथ में शोभिता तो होंगी ही। बताया जा राह है कि नागा चैतन्य हाल ही में अपने भाई अखिल की बर्थडे पाटी में शामिल होने के बाद दुबई से हैदराबाद लौटे हैं।