सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने फिर से गृह युद्ध छेड़ दिया है। हसीन जहां ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे कर अपने शौहर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भी कई गंभीर आरोप लगाए।वहीं फिर से हसीन जहां ने सोशल मीडिया पर अपने बारे फैल रही खबर को लेकर सफाई दी। दरअसल, शमी बल्लेबाज को आउट करने के लिए पैसे देते है, अपने नाम से चल रही खबर को लेकर हसीन जहां ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। हसीन ने लिखा, जो लोग समाज के अपराध को जानते हैं और समझते हैं, देखिए किस तरह से मुझे झूठा बदनाम करने के लिए झूठ बोल रहा है हर एक झूठी खबर फैला रहा है, समाज में मुझे बदनाम करने की साजिश को अंजाम दे रहा है। उमेश नाम के मीडिया माफिया को शमी अहमद ने 2018 में हायर किया था, उसके बाद मीडिया मैनेज कर के मुझे झूठा बदनाम करना जारी रखा है। मैंने शमी अहमद पर कोई भी झूठा आरोप नहीं लगाया है और न ही झूठी कोई भी केस लगाया है। जो कुछ मेरे साथ है शमी अहमद और उसके परिवार वालों ने अत्याचार किया। वहीं मैं दुनिया के सामने लाई हूं और केस किया है। कोर्ट से शमी को अभी तक कोई भी क्लीनचिट नहीं मिली है और न ही मुझ पर आरोप लगाया गया है। लेकिन बिकाऊ और प्रबंधित मीडिया जारी रखें जज बनकर मुझे एक ओर झूठा साबित करने में लगी है। अब इसतरह के अपराधियों के साथ क्या करना चाहिए? जो समाज को गुमराह कर रहे है और मेरी और मेरे बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ करने की कोशिश कर रही है। हमारे समाज का क्या बस यही अस्तित्व रह गया है जिसके पास पैसा है, वहां कुछ भी करेगा और समाज के लोग खामोशी से तमाशा देखेंगे?
आप लोग ही सोचिए, शमी अहमद खुदी गुनाह और अपराध को छुपाने के झूठ सारी हदे पार कर रहा है अगर मैं कोई कार्रवाई नहीं करती तब मेरी और मेरी बेटी को मरे 5 साल से ज्यादा हो चूका होता और आप सब को हमारे बारे में मुझे कुछ पता भी नहीं चल पता। मीडिया कभी भी एक पक्ष को झूठ नहीं बता सकता। दोनों पक्षों की बात रख सकती है लेकिन मेरे मामले में मुझे एकतरफा झूठा बदनाम कर रही है। ये है हमारा भारत देश का मीडिया।