Sat, Apr 27, 2024
image
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल /11 Nov 2023 12:29 PM/    1138 views

नजर ना लग जाए मेरे रचिन को, दादी ने उतारी नजर

पवन शर्मा
नई दिल्ली । न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के प्रतिभावान ऑलराउंडर रचिन रवींद्र मौजूदा समय में आईसीसी विश्व कप 2023 में बल्ले से धमाल कर रहे हैं। रचिन इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। वह पहली बार किसी विश्व कप में खेल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 42 रन की पारी खेली। इसके बाद रचिन विश्व कप 2023 में 9 पारी में 3 शतकों की मदद से 565 रन जोड़ चुके हैं। सोशल मीडिया पर रचिन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां बेंगलुरू स्थित अपने ग्रैंड पैरेंट्स के घर पहुंचा जहां उनकी ग्रैंड मदर ने अपने लाडले की नजर उतारी। 
रचिन का वर्ल्ड कप में खेलना तय नहीं था। टीम के नियमित कप्तान केन विलियम्सन के शुरुआती मैचों में चोटिल होने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट प्रबंधन ने रचिन को कप्तान की जगह उतारा। रचिन ने मौके को दोनों हाथों से लपका। वह अब टीम के अहम सदस्य बन गए हैं।
23 साल के रचिन अपने पहले डेब्यू वर्ल्ड कप में कई रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। सोशल मीडिया पर शेयर वीडियो में रचिन चेयर पर बैठे हुए हैं, जहां उनकी दादी उनकी नजर उतारती दिख रही हैं। रचिन भी आराम से बैठकर अपनी दादी को निहार रहे हैं।  रचिन रवींद्र डेब्यू वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं। उन्होंने इस दौरान हमवतन जॉनी बेयरस्टो का रिकॉर्ड तोड़ा। बेयरस्टो ने अपने पहले वर्ल्ड कप 2019 में 532 रन बनाए थे जिसे रचिन ने अब पार कर लिया है। 
रचिन ने विश्वकप में सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को ध्वस्त किया। 25 साल से कम उम्र में किसी एक विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड सचिन के नाम था। सचिन ने 1996 विश्व कप में 523 रन बनाए थे जो किसी एक विश्व कप में 25 से कम उम्र के बल्लेबाज का सर्वाधिक था। इस दौरान उन्होंने बाबर आजम का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बाबर ने 2019 के विश्व कप में 474 रन जोड़े थे। बाबर ने 25 से कम उम्र में यह कमाल किया था। 

Leave a Comment