Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अर्शदीप टीम के बड़ी भूमिका निभा सकते हैं: कुंबले

अर्शदीप टीम के बड़ी भूमिका निभा सकते हैं: कुंबले

भारत की तरफ से शानदार करने के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया

27 Oct 2022 12:58 PM 2005 views

 अर्शदीप टीम के बड़ी भूमिका निभा सकते हैं:  कुंबले

 
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर और पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह में काफी संभावनाएं हैं और वह टीम के लिए बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। अर्शदीप ने टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के विकेट लेकर पाक टीम की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था। अर्शदीप ने इस साल के शुरू में भारत की तरफ से शानदार  करने के बाद से ही लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कुंबले ने कहा कि उन्होंने आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का कोच रहते हुए अर्शदीप के प्रदर्शन को करीब से देखा है। उनका कहना है कि अर्शदीप आने वाले समय में जहीर खान जैसे मुख्य गेंदबाज बन जायेंगे। कुंबले ने एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे। उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर ने भारत के लिए किया था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। मैं उससे वास्तव में काफी प्रभावित हूं। मैंने उसके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में दिखाया है कि वह किस तरह से दबाव से निबटता है।