Sun, Apr 28, 2024
image
इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 2 रन से हराया /08 Aug 2023 11:34 AM/    85 views

विलियमसन की करोड़ों मे कमाई

राहुल शर्मा
नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन की गिनती महान बल्लेबाजों में की जाती है। विलियमसन अपनी बैटिंग स्टाइल और लीडरशिप खूबी के लिए भी जाने और पहचाने जाते है। उन्हें फैब-4 की श्रेणी में रखा जाता है, जिसमें विराट कोहली, जो रूट और स्टीव स्मिथ भी शामिल है। आज के दौर में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सबसे शानदार बल्लेबाजों में केन विलियमसन को माना जाता है। ऐसे में उनके जन्मदिन के खास मौके पर आइए जानते हैं केन विलियमसन की नेटवर्थ के बारे में विस्तार से। दरअसल, केन विलियमसन  ने 10 अगस्त 2010 को भारत के खिलाफ मुकाबले में वनडे में डेब्यू किया था, जहां वह शून्य पर आउट हुए थे। अपने दूसरे मैच में केन विलियमसन खाता खोलने में नाकाम रहे, लेकिन टीम को उनके टैलेंट पर कोई शक नहीं था, इसलिए उन्हें लगातार मौके मिलते रहे।
इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने वनडे में अपना पहला शतक ठोका। इसके बाद साल 2010 में ही उन्हें शानदार प्रदर्शन करने के बाद अहमदाबाद में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। इस शानदार फॉर्म को केन विलियमसन ने बरकरार रखा और ब्रेंडन मैकुलम के संन्यास लेने के बाद उन्हें न्यूजीलैंड टीम के तीनों फॉर्मेंटों का कप्तान बना दिया गया। 2015 में न्यूजीलैंड टीम ने केन विलियमसन की कप्तानी की, लेकिन फाइनल में उन्हें ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा।
अगर बात करें केन विलियमसन की नेटवर्थ के बारे में तो उनकी नेटवर्थ लगभग 80 करोड़ रुपये है। उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट की तरफ से 4 करोड़ रुपये मिलते है। इसके अलावा वह कई ब्रांड को एंडोर्स करते है और आईपीएल में कई कॉन्ट्रेक्ट के चलते कमाई करते है। अगर बात करें केन विलियमसन के क्रिकेट करियर की तो बता दें कि 94 टेस्ट मैच खेलते हुए उन्होंने 8124 रन बनाए हैं, जिसमें 28 शतक और 6 दोहरे शतक और 33 अर्धशतक शामिल है। उनका बेस्ट स्कोर 251 का रहा है।

Leave a Comment