Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / 5 घंटे चली पूछताछ में नोरा ने बताया सुकेश ने मेरे जीजा को दी थी बीएमडब्ल्यू कार

5 घंटे चली पूछताछ में नोरा ने बताया सुकेश ने मेरे जीजा को दी थी बीएमडब्ल्यू कार

पुलिस के सामने नोरा फतेही ने खोले महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े कई राज

16 Sep 2022 02:04 AM 927 views

 5 घंटे चली पूछताछ में नोरा ने बताया सुकेश ने मेरे जीजा को दी थी बीएमडब्ल्यू कार

 
राहुल शर्मा
नई दिल्ली । बॉलिवुड अभिनेत्री नोरा फतेही ने आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लयू) की पूछताछ में स्वीकार किया कि सुकेश चंद्रशेखर ने उनके जीजा बॉबी को बीएमडब्ल्यू कार गिफ्ट की थी। उन्होंने कहा कि यह कार वास्तव में उसे गिफ्ट की जाने वाली थी, लेकिन उसके पास पास बीएमडब्ल्यू पहले से है, इसलिएउसने इनकार कर दिया था। बाद में इसे उनके कजन के पति बॉबी को गिफ्ट किया गया, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए थी। पुलिस ने इसे भी पूछताछ के लिए बुलाया था। 
नोरा फतेही ने बताया कि चेन्नई में हुए एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल होने पर सुकेश की पत्नी लीना मारिया ने एक नामी कंपनी का बैग और फोन गिफ्ट किए थे। ज्ञात हो कि रोहिणी जेल से महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 225 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में नोरा फतेही को गुरुवार को दूसरी बार तलब किया गया था। पांच घंटे तक उनसे पूछताछ की गई। इससे पहले नोरा 2 सितंबर को जांच एजेंसी के सामने पेश हुई थी। नोरा ने पुलिस अफसरों को बताया कि वह कभी भी सुकेश से नहीं मिली। पुलिस ने पिंकी ईरानी और नोरा फतेही के अलग-अलग बयान दर्ज किए। दोनों का आमना-सामना कराया गया। नोरा ने कबूल किया कि वह दिसंबर 2020 में चेन्नई में हुए इवेंट में शामिल हुई थी।
पुलिस अफसरों ने बताया कि सुकेश की पत्नी लीना मारिया का चेन्नई में एक स्टूडियो है। नोरा को इसी के इवेंट के लिए बुलाया गया था। नोरा को पैसे के बदले कार गिफ्ट करने की पेशकश की गई। लीना मारिया ने अपने पति (सुकेश) को उनका फैन बताया था और स्पीकर पर बात कराई थी। लीना ने बैग और फोन गिफ्ट किया था। बीएमडब्ल्यू गिफ्ट करने का ऐलान किया था। नोरा फतेही के पास पहले से ही बीएमडब्ल्यू थी। इसे बाद में उनके कजन के पति बॉबी को गिफ्ट किया गया, जिसकी कीमत 65 लाख रुपए थी। इसे भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। 
नोरा फतेही ने कबूल किया कि वॉट्सऐप पर उसकी सुकेश से बात हुई थी। जब सुकेश बार-बार कॉल करने लगा तो उसे थोड़ा शक हुआ और उससे सभी तरह के संपर्क तोड़ लिए। नोरा को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाने के बारे में अफसरों ने बताया कि नोरा और जैकलीन फर्नांडीज को सुकेश से मिलवाने में पिंकी की अहम भूमिका थी। इसलिए नोरा और पिंकी को एक साथ बुलाया गया, जिससे दोनों के बयानों के बीच हुए विरोधाभासों को दूर किया गया।
आर्थिक अपराध शाखा ने जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर प्रशांत के घर से डुकाटी बाइक बरामद की है। इसे सुकेश चंद्रशेखर ने गिफ्ट किया था। अफसरों ने बताया कि प्रशांत का कहना है कि सुकेश ने उसके बर्थ डे पर फरवरी 2021 को गिफ्ट दिया था। दरअसल वह इसके जरिए जैकलीन का दिल जीतना चाहता था। लेकिन प्रशांत ने दावा किया कि उसने कभी भी सुकेश को कोई मदद नहीं की। बाइक को वापस ले जाने को कहा जिसे वह नहीं ले गया। वह घर के बाहर ही खड़ी रही उसने कभी इसकी सवारी नहीं की।