Sun, Apr 28, 2024
image
ग्रीन और ब्रूक जैसे खिलाड़ी /23 Mar 2023 11:49 AM/    264 views

आईपीएल में पहली बार खेलेंगे रुट

मुम्बई । इस माह के अंत में शुरु होने जा रहे आईपीएल में कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार इस लीग में उतरेंगी। इसमे युवा के साथ ही अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया , इंग्लैंड के अलावा  जिम्बाब्वे के अलावा ही एसोसिएट देश के भी कुछ खिलाड़ी शामिल हैं।  31 मार्च से शुरु होने वाले आईपीएल का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज जो रूट भी पहली बार आईपीएल खेलेंगे।  रूट को उनके बेस प्राइस 1 करोड़ में राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा था। रूट ने 5 साल बाद आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेजा था। इससे पहले उन्होंने 2018 के ऑक्शन में अपना नाम रजिस्टर्ड कराया था पर तब किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें नहीं खरीदा था। जिम्बाब्वे के अनुभवी ऑलराउंडर सिकंदर रजा भी पहली बार आईपीएल खेलेंगे रजा का पंजाब किंग्स ने 50 लाख रुपये में खरीदा था। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन पहली बार आईपीएल खेलेंगे। ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने 17.50 करोड़ रुपये की मोटी रकम में खरीदा था। ग्रीन मध्यम तेज गति के बेहतरीन गेंदबाज भी हैं। वह आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। ग्रीन ने भारत दौरे पर टेस्ट में शतक भी लगाया था। वहीं इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक भी शानदार लया में हैं। ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। क्रिकेट के तीनों प्रारुपों में ब्रूक ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने करियर की शुरुआती 9 पारियों में 800 रन बनाकर एक रिकार्ड बनाया था। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट भी पहली बार आईपीएल में खेलेंगे। साल्ट को 2 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था।  दाएं हाथ के विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट दिल्ली कैपिटल्स में बतौर विकेटकीपर भी भूमिका भी निभा सकते हैं। टीम के नियमित कप्तान ऋषभ पंत चोटिल हैं। ऐसे में साल्ट विकेटकीपर के तौर पर टूर्नामेंट में उतरेंगे। 

Leave a Comment