Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / इंडस्ट्री में उर्फी के पास नहीं है अब कोई काम

इंडस्ट्री में उर्फी के पास नहीं है अब कोई काम

उर्फी ने हाल ही में अपनी जर्नी और काम पर बात की...

06 Mar 2023 12:57 PM 607 views

इंडस्ट्री में उर्फी के पास नहीं है अब कोई काम

नई दिल्ली।  उर्फी जावेद फैशन की दुनिया का अब जाना माना नाम बन चुकी हैं। एक समय उन्हें कोई भी डिजाइनर अपनी मॉडल नहीं बनाना चाहता था। अब वो देश के नामी डिजाइनर्स के साथ काम करने के साथ उनकी पार्टीज का हिस्सा भी बन रही हैं। उन्होंने डर्टी मैगजीन के लिए फोटोशूट कराने से लेकर टॉप स्टाइलिस्ट अनीता श्रॉफ, अबू जानी, संदीप खोसला और गौरव गुप्ता जैसे डिजाइनर्स के साथ उन्होंने काम किया है। अब उर्फी ने वो पा लिया है जिसके लिए उन्होंने इतनी मेहनत की, लेकिन अब इन डिजाइनर्स के साथ काम करने के बाद भी उर्फी के पास काम नहीं है जिसके बारे में उन्होंने खुलकर बात की। उर्फी जावेद अक्सर बोल्ड लुक में नजर आती हैं। वो अपने ड्रेसेस के साथ एक्पेरिमेंट करती रहती हैं जिसे लेकर उन्हें खासा ट्रोल होना पड़ता है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में उर्फी ने बताया, ’ये एक अच्छी फीलिंग है, लेकिन मुझे किसी से कोई वेलिडेशन नहीं चाहिए। आज मैंने जो किया, उसकी वजह से पॉपुलर हूं, ना कि इसलिए कि कुछ डिजाइनर्स मुझे ड्रेस अप कर रहे हैं। कोई डिजाइनर मुझे कपड़े नहीं देता था, इसलिए मैंने खुद से डिजाइन करना शुरू कर दिया था। मैं पहले एक बड़ा नाम नहीं थी।’
 
उर्फी को नहीं पता था वो क्या कर रही हैं
उर्फी जावेद ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया, ’मुझे खुद नहीं पता था कि मैं क्या कर रही थी, तो फिर लोग मुझ पर भरोसा कैसे करते? अब वो मेरा विजन देख सकते हैं, हो सकता है कि कल मैं इंडस्ट्री में किसी नए शख्स के साथ काम न करूं, जब तक वो खुद को प्रूव नहीं करते हैं। इसलिए कोई अपने ब्रांड के साथ रिस्क नहीं लेता है। मुझे कभी प्रॉब्लम नहीं हुई कि किसी ने मुझे कपड़े नहीं दिए। मैंने अपना पॉइंट साबित किया।’
उर्फी ने अपने आप को साबित किया है जिसके बाद भी फिलहाल उनके पास कोई काम नहीं है। उन्होंने कहा, ’फेमस लोगों के साथ मिलने का मतलब ये नहीं कि सक्सेस मिल गई है या काम हो रहा है। सिर्फ आपकी कड़ी मेहनत आपको काम दिला सकती है। इस वक्त मेरे हाथ में कोई काम नहीं है। मैं फैशनेबल हूं, लेकिन इसमें ज्यादा काम नहीं है। मुझे उम्मीदें बाधें हुई हैं। ये चीजें समय लेती हैं।’