Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / नहीं रहे राणा तलवार पहले भारतीय सीईओ ग्लोबल बैंकिंग के प्रमुख

नहीं रहे राणा तलवार पहले भारतीय सीईओ ग्लोबल बैंकिंग के प्रमुख

ग्लोबल बैंकिंग में बनाई थी राणा तलवार ने अपनी पहचान

29 Jan 2024 05:25 PM 98 views

नहीं रहे  राणा तलवार पहले भारतीय सीईओ ग्लोबल बैंकिंग के प्रमुख

नई दिल्ली। राणा तलवार जो ग्लोबल बैंक के प्रमुख थे उनका 76 साल की उम्र में नघ्धिन हो गया। वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। उन्होंने शनिवार को अंतिम सांस ली।
राणा तलवार ग्लोबल बैंक के प्रमुख केलपद पर काम करने वाले पहले भारतीय थे। 1997 से लेकर 2002 तक वह स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीईओ के पद पर कार्यरत थे। इस से पहले वह सिटीकॉर्प और सिटीबैंक में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रसिडेंट के पद पर और पॉलिसी कमेटीके मेंबर भी थे। वह बता दें कि राणा तलवार डीएलएफ असाही इंडिया ग्लास लिमिटेड और ग्रेट ईस्टर्न एनर्जी कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसे कई कंपनियों के बोर्ड ऑफ मेंबर भी रह चुके हैं। वह सेबर कैपिटल के फाउंडिंग चेयरमैन और मैनेजिंग पार्टनर भी थे। राणा तलवार का जन्म 1948 में हुआ था। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने सिटी बैंक से अपना करियर शुरू किया था।