Sun, Apr 28, 2024
image
दुबई में भी छुट्टियां बिताने का मौका देने वादा किया गया /29 Dec 2022 01:13 PM/    281 views

क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर 500 करोड़ की ठगी देश छोड़ भागे आरोपित

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली । क्रिप्टोकरंसी में निवेश पर 200 प्रतिशत अधिक लाभ देने का झांसा देकर करीब 500 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एसएम ग्लोबल नामक कंपनी के पदाधिकारी मिलिंद बालासो गादवे प्रियंका गादवे सागर पाटिल सुजीत नारदेकर संतोष जाधव और चेतन चव्हाण के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। बताया जा रहा है कि आरोपित देश छोड़कर फरार हो चुके हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को दी गई शिकायत में बताया गया है कि एसएम ग्लोबल नामक कंपनी ने निवेश के नाम देशभर में सौ से अधिक लोगों से करीब 500 करोड़ की ठगी की है। आरोपितों ने क्रिप्टोकरंसी में निवेश के नाम पर 200 प्रतिशत से अधिक का लाभ देने का झांसा दिया। निवेशकों को विश्वाश में लेने के लिए आरोपित गोवा में छुट्टियां मनाने ले गए और वहां बड़े होटलों में बैठकें व भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्हें निवेश में होने वाले लाभ की जटिल प्रक्रियाएं समझाई गईं। उन्हें दुबई में भी छुट्टियां बिताने का मौका देने वादा किया गया। आरोपितों ने यह भी बताया कि दुबई में वह जल्द कार्यालय खोलने जा रहे हैं। कुछ निवेशक कार्यालय देखने दुबई भी गए जहां उन्हें निर्माणाधीन इमारतें दिखाई गईं। आरोपितों ने दो कंपनियों की फर्जी वेबसाइट भी बनाई थीं। इसमें बताया गया कि वह वेबसाइट पर अपने निवेश की स्थिति की जांच कर सकते हैं। यहां पर वह निवेश की कई रकम को बिटकाइन में बदल सकते हैं। साथ ही आनलाइन वापस भी सकते हैं। लेकिन जब भी पीड़ित वेबसाइट से पैसे निकालने की कोशिश करते वह काम नहीं करती थी।

 

  • Hello World! https://qhqzqk.com?hs=215389737737b0b768bb6e41ac764fc7&

    4sodnf

    07 Feb 2023 02:21 PM

Leave a Comment