Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / एलियन वाकई हैं

एलियन वाकई हैं

वे हमें कीटाणु समझकर उनपर शोध करते: डिमिट्री

27 Oct 2022 12:26 PM 809 views

एलियन वाकई हैं

वाशिंगटन । एलियन को लेकर दुनिया में विचित्र दावे सालों से हो रहे हैं। कुछ पक्षों का कहना है कि इसतरह के जीव मौजूद ही नहीं हैं, वहां सिर्फ हमारी कल्पना है वहीं कुछ का कहना है कि धरती की ही तरह इसतरह कई ग्रह हो सकते हैं, जहां जीवन होगा। इस बीच वैज्ञानिकों द्वारा किए गए दावे सबसे अहम माने जाते हैं, जो खुलकर ये बोल चुके हैं कि एलियन वाकई होते हैं। हाल ही में रूसी वैज्ञानिक ने भी इस बात का दावा कर सभी को चौंका दिया। रिपोर्ट के अनुसार रूसी स्पेस एजेंसी के पूर्व चीफ डिमिट्री रोगोजिन ने दावा किया है कि एलियन होते हैं और वहां धरतीवासियों को कीटाणु समझकर उनपर शोध करते हैं। 
इसी साल जून में डिमिट्री ने कई खुलासे किए जो लोगों को हैरान कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वहां हमें देख रहे हो सकते हैं, पर हमें उनकी जरा भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे ग्रहों पर जीवन की उत्पत्ति के लिए कई कारण मौजूद हो सकते हैं जैसे धरती पर रहे होगे। डिमिट्री ने कहा, हमें बिग बैंग के बारे में पता है पर ये भी मुमकिन है कि बिग बैंग दुनिया के सिर्फ एक हिस्से में हुआ हो जबकि दूसरा हिस्सा किसी अन्य तरीके से विकसित हो रहा हो। उन्होंने नासा के वैज्ञानिकों से भी इस बात पर चर्चा की और कहा कि वहां भी ये मानते हैं कि हम किसी बाहरी अवलोकन का हिस्सा हैं।