Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेले भारतीय बल्लेबाज: तेंदुलकर

शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेले भारतीय बल्लेबाज: तेंदुलकर

शाहीन को स्ट्रेट’ खेलने की कोशिश करनी होगी

23 Oct 2022 01:31 PM 525 views

शाहीन शाह अफरीदी के खिलाफ स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेले भारतीय बल्लेबाज: तेंदुलकर

मेलबर्न । शाहीन शाह अफरीदी दुनिया के सफेद गेंद के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं। इसके बाद महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का कहना है कि अगर भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ आक्रमण करना है, तब उन्हें शाहीन को स्ट्रेट’ खेलने की कोशिश करनी होगी। तेंदुलकर पाकिस्तान के वसीम अकरम के खिलाफ सीमित ओवर का क्रिकेट काफी खेल चुके हैं, जो सर्वकालिक महान बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में शुमार हैं। तेंदुलकर से जब पूछा गया कि अगर वह अपने खेलने वाले दिनों में शाहीन जैसी प्रतिभा के गेंदबाज के खिलाफ खेल रहे होते तब उन्होंने हंसते हुए कहा, मैंने अपना ध्यान इस तरह दिया ही नहीं क्योंकि मैं जानता हूं कि मैं उसका सामना नहीं करूंगा। लेकिन उन्होंने कहा, शाहीन एक आक्रामक गेंदबाज है और वह हमेशा विकेट झटकने की कोशिश में रहता है। वह गेंद को ‘पिच’ करता है और गेंद को स्विंग करता है। उसमें गेंदबाज का आउट करने की क्षमता है। इसकारण उसके खिलाफ रणनीति यहीं होनी चाहिए कि उस स्ट्रेट’ और ‘वी’ के अंदर खेला जाएं। 
तेंदुलकर ने चेताया कि अगर बल्लेबाज ‘ट्रिगर मूवमेंट (शुरूआती प्रतिक्रियात्मक मूवमेंट करता है, तब जरूरी नहीं है कि इस पर बल्लेबाज शॉट खेलने की प्रतिबद्धता दिखाए। उन्होंने कहा, ट्रिगर मूवमेंट गेंद को खेलने की तैयारी है, यह शॉट खेलने की प्रतिबद्धता नहीं है। अगर आप गेंद को खेलने की प्रतिबद्धता नहीं दिखा रहे, तब यह फ्रंट-फुट या बैक-फुट पर हो सकती है, लेकिन यह ‘ट्रिगर मूवमेंट है, प्रतिबद्धता नहीं। ’’ तेंदुलकर ने कहा, क्योंकि एक बार आप बैकफुट पर आ जाते हो, तब आप फ्रंट फुट पर नहीं आ सकते। अगर फ्रंट फुट पर आ गए, तब बैकफुट पर नहीं आ सकते। ट्रिगर मूवमेंट तैयारी के बारे में है। उन्होंने कहा, हर गेंद में किसी तरह का मूवमेंट होगा और जब तक प्रतिबद्धता नहीं है, यह ठीक है।