लाहौर । भारतीय क्रिकेट टीम को पिछले एक दशक से आईसीसी प्रतियोगिताओं में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने अंतिम बार महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में चौम्पियंस ट्रॉफी जीती थी। उसके बाद से ही टीम को आईसीसी टूर्नामेंटों के सेमीफाइन या फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा दो बार उसे विश्वटेस्ट चौम्पियनशिप में फाइनल में हार मिली है। इसको को लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज राशिद लतीफ ने कहा कि टीम को सही कप्तान नहीं मिला या वह खिलाड़ियों का सही से उपयोग नहीं कर पायी। राशिद ने कहा, विराट कोहली जीत दर्ज करना चाहते थे पर उन्हें बीच में ही हटा दिया गया। इसके अलावा कुछ अनुरु समस्याओं के कारण भी टीम उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पायी। वहीं एकदिवसीय विश्वकप से पहले होने वाले एशिया कप को लेकर इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि टीम इंडिया के पास एक अच्छी टीम है और बताया कि उनका शीर्ष क्रम पाक के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम को तब परेशानी आती है जब शीर्ष तीन बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाये। वहीं अगर शीर्ष क्रम 25 से 30 ओवर खेल लें तो वे आसानी से जीत जाएंगे। भारत के लिए चिंन्ता का विषय ये ही उनका शीर्ष क्रम अभी लय में नहीं दिख रहा है। उनके पास शिखर धवन सहित कई बल्लेबाज थे पर उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। इससे भी टीम के पास विकल्प कम हुए हैं।