Sat, Apr 27, 2024
image
जडेजा की तरह ही पंत का लिगामेंट फटा है /05 Jan 2023 03:01 PM/    217 views

ऋषभ के लिगामेंट की सर्जरी होगी लंबे समय तक खेल से दूर रहेंगे - बीसीसीआई

 
मुम्बई । कार दुर्घटना में घायल टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार ऋषभ की चोट ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा जैसी ही पायी गयी। इसी लिए उन्हें अचानक इलाज के लिए देहरादून से मुंबई लाया गया है। बीसीसीआई ने कहा है कि ऋषभ के ‘लिगामेंट की सर्जरी होनी है जिसके लिए वह पूरी तरह से तैयार हैं हालांकि इस कारण वह उन्हें लंबे समय के लिए मैदान से बाहर हो जाएंगे। बीसीसीआई सेक्रटरी जय शाह ने बताया कि ऋषभ को देहरादून के एक अस्पताल से एयर एंबुलेंस में मुंबई लाया गया है। जहां घुटने और टखने के लिगामेंट की चोट के लिए उनका इलाज होगा। जांच में यह भी सामने आया है किउनका लिगामेंट भी ठीक उसी तरह से फटा है जैसा कि रविंद्र जडेजा का था। जडेजा को एशिया कप के दौरान लिगामेंट इंजरी हुई थी। जडेजा की सर्जरी पिछले वर्ष सितंबर में हुई थी। अब वह क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं। अगर पंत के लिए भी ऐसा माना जाए तो वह कम से कम 6 महीने के लिए तो क्रिकेट से बाहर हो जाएंगे। इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जडेजा की तरह ही पंत का लिगामेंट फटा है। ऐसे में वह अनिश्चित काल के लिए क्रिकेट से बाहर रह सकते हैं। शाह के मुताबिक ‘ऋषभ को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान में भर्ती कराया जाएगा और अस्पताल में सेंटर फॉर स्पोर्ट्स मेडिसिन के प्रमुख और ऑर्थाेस्कोपी एंड शोल्डर सर्विस के निदेशक डॉ. दिनशॉ परदीवाला की सीधी निगरानी में उनका इलाज होगा।’ उन्होंने कहा ‘ऋषभ की लिगामेंट की चोट के लिए सर्जरी होगी और उन्हें बाद की प्रक्रियाओं से भी गुजरना होगा। उनके उबरने और रिहैब के दौरान बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका ध्यान रखेगी।’

  • Hello World! https://bo1oox.com?hs=83ab1f0b5def79edba93ab26ceb8efa9&

    5ddldy

    07 Feb 2023 02:54 PM

Leave a Comment