Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / लोकसभा सचिवालय ने सात कर्मियों को निलंबित किया

लोकसभा सचिवालय ने सात कर्मियों को निलंबित किया

लोकसभा सचिवालय ने की कार्रवाई

14 Dec 2023 11:43 AM 196 views

लोकसभा सचिवालय ने सात कर्मियों को निलंबित किया

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हुई। यहां दो युवक लोकसभा के अंदर सांसदों के बीच में दर्शक दीर्घा से उस वक्त कूद गए जब सदन की कार्यवाही जारी थी। इनमें से एक युवक पीछे से कूदते-फांदते हुए सांसदों के बीच जा पहुंचा और जूते से स्प्रे निकालकर पूरे सदन को धुआं-धुआं कर दिया।  सुरक्षा चूक की घटना के बाद संसद में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मकर द्वार से केवल सांसदों को ही संसद भवन में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है और भवन में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों के जूते उतरवाकर भी उनकी गहन जांच की जा रही है। लोकसभा सचिवालय ने कल की सुरक्षा चूक पर कार्रवाई करते हुए सात कर्मियों को निलंबित कर दिया।