राहुल शर्मा
अहमदाबाद । भारतीय टीम ने इंग्लैंड में सात जून को होने वाले विश्व टेस्ट चौंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए अभी से रणनीति बनानी शुरु कर दी है। भारतीय टीम को यहां ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला करना है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है आईपीएल खेल रहे जिन खिलाड़ियों की टीमें प्ले ऑफ में जगह नहीं बना पाएंगी। वे खिलाड़ी डब्ल्यूटीसी फाइनल को देखते हुए लंदन में दो सप्ताह के अनुकूलन शिविर में भाग ले सकते हैं। डब्ल्यूटीसी फाइनल आईपीएल समाप्त होने के बाद जून में खेला जाएगा।
आईपीएल फाइनल 29 मई को है जबकि डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से ओवल में शुरू होगा। कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार आईपीएल घरेलू और विरोधी के मैदान में अपने पुराने प्रारूप में खेला जाएगा, इस दौरान खिलाड़ियों को काफी यात्रा करनी होगी। भारत के मौजूदा नियमित टेस्ट खिलाड़ियों में केवल चेतेश्वर पुजारा ही आईपीएल नहीं खेल रहे हैं। रोहित ने कहा, ‘यह हमारे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हम उन सभी खिलाड़ियों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे जो उस फाइनल में खेलने जा रहे हैं और उनके कार्यभार की निगरानी करेंगे तथा देखेंगे कि उनके साथ क्या हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘21 मई के आसपास छह टीमें होंगी जो संभवतः आईपीएल प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएंगी और इसलिए जो भी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे हम कोशिश करेंगे कि वे जल्द से जल्द अनुकूलन शिविर में पहुंच जाएं।’ तीन मुख्य तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी , उमेश यादव के अपनी फ्रेंचाइजी के लिए नियमित रूप से खेलने की उम्मीद है। उनके 14 ग्रुप लीग खेलों में से कम से कम 12 में खेलने की संभावना है और ऐसे में उनके कार्यभार पर नजर रखना जरुरी रहेगा।
रोहित ने कहा, ‘हम सभी तेज गेंदबाजों को कुछ (लाल) ड्यूक गेंदें भेज रहे हैं। उन्हें इससे गेंदबाजी करने का समय मिलता है लेकिन यह सब खिलाड़ियों पर निर्भर करता है।’ भारत में एसजी टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया में कूकाबूरा के विपरीत इंग्लैंड में टेस्ट ड्यूक गेंदों के साथ खेले जाते हैं। देखना होगा कि शमी, उमेश और सिराज यात्रा, मैचों और व्यस्त कार्यक्रम के बीच कितना समय निकाल पाते हैं। लेकिन टेस्ट टीम के अधिकतर सदस्यों के लिए इंग्लैंड कोई नई जगह नहीं है क्योंकि वे सभी वहां कई सीरीज खेल चुके हैं और उनमें से कुछ ने काउंटी क्रिकेट भी खेला है।