फ्रैंकफर्ट । आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर आप दंग रह जाएंगे। दुनिया में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड आपने देखे होंगे, लेकिन एक लड़के ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वो कमाल है। जिस कॉफी को लोग आराम से स्वाद ले-लेकर पीते हैं, उसको लड़के ने पलक झपकते ही पूरा गटक लिया। उसे ऐसा करते हुए देखकर आपको भी अजीब लगेगा लेकिन लड़के ने बड़े ही कॉन्फिडेंस से कॉफी से भरा मग एक बार में ही पूरा पी लिया। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का आराम से बैठा हुआ है और उसके लिए नाप-तोलकर एक बड़े से मग में कॉफी डाली जा रही है। लड़के का नाम फेलिक्स वॉन मेइबोम है और वो जर्मनी के फ्रैंकफर्ट का रहने वाला है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक फेलिक्स ने अब तक सबसे तेज़ कॉफी पीने का का रिकॉर्ड बना लिया है। जहां लोग 10-15 मिनट में एक मग कॉफी पीते हैं, वहीं उसने सिर्फ 3.12 सेकंड में ही ये उपलब्धि हासिल कर ली है।
उसने पूरी कॉफी एक ही घूंट में खत्म कर ली। इस वीडियो को सोशल मीडिया अकाउंट गायनेस वर्ल्ड रिकार्ड की ओर से शेयर किया गया है। इसे लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों लोगों ने पसंद किया है। हालांकि इस पोस्ट पर जो कमेंट आ रहे हैं, उसमें लोगों ने खूब दिलचस्प बातें लिखी हैं। एक यूज़र ने कहा- ये ठंडी थी, गर्म कॉफी के साथ कोई ऐसा करके दिखाए।
कुछ यूज़र्स ने तो ये भी कहा कि वो उसे इस चौलेंज में हरा सकते हैं और ये कोई बड़ी बात नहीं है। बता दें कि कॉफी तो दुनिया में बहुत से लोगों को पसंद होती है लेकिन शायद ही कोई इसे बिना रुके एक सांस में पी सकता है। कॉफी को अलग-अलग तरह से बनाया जाता है और हर कॉफी को पसंद करने वालों की अपनी लिस्ट है। हालांकि किसी को ये कितनी भी पसंद हो, यूं बिजली की रफ्तार से सेकंड्स में तो इसे नहीं ही पी सकता है।